विशेष Cleanliness Week के तहत विधायक ने पूजा अर्चना कर लगाया झाड़ू

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Cleanliness Week के तहत पूजा अर्चना कर लगाया झाड़ू
Cleanliness Week के तहत पूजा अर्चना कर लगाया झाड़ू

डॉ मोहन यादव द्वारा देशवासियों से विशेष Cleanliness Week चला कर अपने आदर्श भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करने की अपील की गई है

भितरवार। अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को दिवाली के उत्सव की तरह पूरे देश में मनाने को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा देशवासियों से विशेष Cleanliness Week चला कर अपने आदर्श भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करने की अपील की गई है। उसी क्रम में रविवार को भितरवार के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने विशेष Cleanliness Week की शुरुआत नगर के काली माता मंदिर मैं पूजा अर्चना करते हुए परिसर में सफाई अभियान चलाकर की।

 Cleanliness Week के तहत पूजा अर्चना कर लगाया झाड़ू
Cleanliness Week के तहत पूजा अर्चना कर लगाया झाड़ू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष Cleanliness Week के आवाहन पर भितरवार के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने नगर के काली माता मंदिर परिसर से पूजा अर्चना करने के बाद हाथों में झाड़ू थाम कर पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता इस देश की प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई है।

प्राचीन धर्म ग्रंथो में कहा गया कि जहां सफाई होती है, वहां माता लक्ष्मी का वास होता है। सफाई बीमारियों से भी बचाती है इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वयं देश को साफ स्वच्छ बनाने के संदेश के साथ हाथों में झाड़ू उठाया है। हम सबको इस विशेष Cleanliness Week अभियान को गति देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद हमारे आराध्य भगवान श्री राम अयोध्या नगरी में अपने निज भवन में प्रतिष्ठित हो रहे हैं ऐसे में हमारा भी कर्तव्य की अपने आराध्य भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को अपने अपने घर पर भी उसी प्रकार मनाए जिस प्रकार दिवाली मनाई जाती है।

इसीलिए अपने घरों और घर के आसपास साफ स्वच्छ वातावरण निर्मित करें और स्वयं भी गंदगी ना फैलाएं और दूसरों को भी नहीं फैलाने दें। जब हम स्वस्थ और स्वच्छ होंगे तो निश्चित ही बीमारियां भी हमसे दूर रहेंगी इसीलिए सभी को जागरुक होकर इस अभियान को गति देकर आगे बढ़ाना है।

इस दौरान श्री राठौर ने नगर के हनुमान मंदिर पर आगामी समय में धूमधाम से मेला का आयोजन करने को लेकर नगर के गणमान्य जनों और धर्म प्रेमी बंधुओ से चर्चा की

जिस प्रकार दिवाली के दिन हम अपने घर बाहर को साफ स्वच्छ कर माता लक्ष्मी का आगमन घर में करते हैं ठीक उसी प्रकार हमें प्रभु श्री राम का भी आगमन इस प्रकार का वातावरण निर्मित करके करना है। इस दौरान श्री राठौर ने नगर के हनुमान मंदिर पर आगामी समय में धूमधाम से मेला का आयोजन करने को लेकर नगर के गणमान्य जनों और धर्म प्रेमी बंधुओ के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

इस दौरान प्रमुख रूप से भितरवार नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष पति नारायण सिंह राजे, जिला उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष नितेश जैन, महेंद्र सिंह खेनवार, महीप सिंह यादव, रामेश्वर सिंह रावत, कमलेश खटीक, लेखराज सिंह यादव, नरेन्द्र सिंह राणा, अमर सिंह जाटव, सोनू बंसल के अलावा कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता और जन सेवकों के अलावा तहसीलदार धीरज सिंह परिहार, और निकाय कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

के के शर्मा, भितरवार

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Rangoli प्रतियोगिता के माध्यम से कन्या स्कूल की छात्राओं ने रामोत्सव का संदेश दिया

Share This Article
Leave a comment