बाहरी दिल्ली के रानी बाग थाना पुलिस ने एक्सटॉर्शन व रोबरी के मामले में 4 क्रिमिनल को गिरफ्तार किया. इन चार क्रिमिनल में एक क्रिमिनल दिल्ली पुलिस द्वारा घोषित BC और वांटेड साथ ही गोगी गैंग का सरगना. इनके पास से तीन हथियार भी बरामद किया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता राहुल कामरा रानी बाग के रहने वाले हैं, जो वहीं पर कॉन्ट्रैक्ट बेस पर DDA की पार्किंग चलाते हैं. उनके पास अचानक से पार्किंग में दो कारे आई थी और उनसे ₹50000 महीना प्रोटेक्शन फीस के तौर पर मांगी गई वरना उसके ऊपर हमले की धमकी दी गई. जानकारी के अनुसार कार में आए शख्स ने खुद को राहुल नकटा बताया. शिकायतकर्ता ने जब ₹50000 महीना देने से मना किया तो 30 अगस्त की रात में डीडीए पार्किंग में कार आई और उसने पार्किंग के अटेंडेंट से 8700 रुपये लूट लिए और खुद को राहुल नकटा का आदमी बताते हुए उससे मांगे गए पैसों की एक किस्त बताया और उसके हाथ में रिवाल्वर भी थी रिवाल्वर की नोक पर इस लूट को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करके राहुल नकटा कि मूवमेंट को चेक किया गया. राहुल नकटा अमन विहार थाना क्षेत्र का एक्टिव क्रिमिनल और घोषित बेड करैक्टर है. आखिरकार पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और अपने सोर्सेज के आधार पर मनीष मास्टर और राहुल नकटा नाम के दोनों बदमाशों को पकड़ लिया और उन्होंने बताया कि लूट की वारदात में शामिल जावेद और अमजद थे. पुलिस ने फिर अमजद और जावेद को भी निहाल विहार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. राहुल नकटा पहले भी 14 केस में शामिल रहा है और 2020 में यह तिहाड़ जेल में गया था और वहीं पर इसकी मुलाकात गैंगस्टर गोगी गैंग के सरगना योगेश दहिया से हुई और योगेश के निर्देश पर ही इसने पार्किंग चलाने वाले लोगों से एक्सटॉर्शन का काम दिया गया जिसको बाहर आकर इसने अंजाम देना शुरू किया था. फिलहाल पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया और इनसे बाकी की पूछताछ जारी है.