Devendra Bishnoi ने 26 लाख का सोना व साढ़े 25 लाख नकद सहित 4 लोगो को दबोचा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Devendra Bishnoi ने 26 लाख का सोना व साढ़े 25 लाख नकद सहित 4 लोगो को दबोचा

झुंझुनू । जिला पुलिस अधीक्षक Devendra Bishnoi के निर्देश पर पुलिस की जिला विशेष टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय के इन्दिरा नगर से 400 ग्राम सोने का बिस्किट के साथ ही साढ़े पच्चीस लाख रुपये नकद बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक Bishnoi ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

Devendra Bishnoi ने 26 लाख का सोना व साढ़े 25 लाख नकद सहित 4 लोगो को दबोचा

Bishnoi ने बताया कि कोतवाली थानाधिकारी राम मनोहर के मार्गदर्शन में जिला विशेष टीम इंचार्ज एएसआई पवन कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ हेतु टीम का गठन किया गया। रविवार को मुखबिर से इतला मिली कि कपिल पुत्र श्रवण कुमार निवासी तिहाय पुलिस थाना रामगढ़ सेठान जिला सीकर जो हाल ही में विदेश यात्रा कर आया है।

कपिल के पास भारी मात्रा में सोना है जो बेचने की फिराक में इन्दिरा नगर झुंझुनू आया हुआ है। जिस पर जिला स्पेशल टीम द्वारा संदिग्ध कपिल की कॉल डिटेल एवं सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तो संदिग्ध कपिल की लोकेशन इन्दिरा नगर झुंझुनू मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां कपिल मौजूद मिला जिसके साथ विनोद कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी गोडीया बड़ा पुलिस थाना सदर फतेहपुर, राहुल पुत्र रामकृष्ण निवासी कटराथल पुलिस थाना दादिया व सुमेरसिंह पुत्र ताराचंद निवासी बलारा पुलिस थाना बलारा जिला सीकर मौके पर मौजूद मिले।

Devendra Bishnoi caught 4 people with gold worth Rs 26 lakh and cash worth Rs 25.5 lakh.

जिनको पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मौके पर उनके कब्जे से 400 ग्राम सोने का एक बिस्किट एवं पच्चीस लाख पचास हजार रुपये नकद मिले। पुलिस टीम ने नकदी एवं सोने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चारों आरोपियों को डिटेन किया गया एवं 400 ग्राम सोने का एक बिस्किट एवं पच्चीस लाख पचास हजार रूपये को जब्त किया। खबर लिखे जाने तक चारों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी रही।

Bishnoi की टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मी

सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, हेड कांस्टेबल विक्रम, दिनेश, शशिकांत, कांस्टेबल प्रवीण, योगेन्द्र, हरिश, चालक पवन, जिला स्पेशल टीम के विक्रम सिंह, साइबर सेल के कांस्टेबल जितेन्द्र, थाना कोतवाली के कांस्टेबल प्रवीण की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार हुए आरोपी

कपिल पुत्र श्रवण कुमार जाति जाट निवासी तिहाय पुलिस थाना रामगढ़ सेठान जिला सीकर, विनोद कुमार पुत्र सुरेश कुमार जाति जाट निवासी गोडीया बड़ा पुलिस थाना सदर फतेहपुर जिला सीकर, राहुल पुत्र रामकृष्ण जाति जाट निवासी कटराथल पुलिस थाना दादिया जिला सीकर, सुमेरसिंह पुत्र ताराचंद जाति जाट निवासी बलारा पुलिस थाना बलारा जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया हैं।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े :Dr.CB Singh ने बताया कि सूरज न निकलने व ठंड की वजह से नहीं पक रहे टमाटर

Share This Article
Leave a Comment