Advocate Haris Aggarwal ने केरल के राज्यपाल से की सौजन्य भेंट

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Advocate Haris Aggarwal ने केरल के राज्यपाल से की मुलाकात की
Advocate Haris Aggarwal ने केरल के राज्यपाल से की मुलाकात की

Advocate Haris Aggarwal ने केरल के राज्यपाल से सौजन्य भेंट की और न्यायिक प्रक्रिया के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की

भितरवार। पिछले रोज शनिवार की देर रात्रि ग्वालियर में सुप्रीम कोर्ट के न्यायधिपति जेके माहेश्वरी जी के यहां आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए केरला राज्य के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान जी से भितरवार के Advocate Haris Aggarwal ने सौजन्य भेंट की और नयायिक प्रक्रिया के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर को लेकर लंबी चर्चा की।

aanchalikkhabre.com Advocate Haris Aggarwal e1707140810219

शनिवार को न्यायाधिपति जितेंद्र माहेश्वरी जी के यहां आयोजित विवाह समारोह के रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने आए केरल राज्य के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान विशेष रूप से उपस्थित रहे जहां भितरवार के Advocate Haris Aggarwal अपने साथी अभिभाषक मोनू बाथम आदि के साथ महामहिम राज्यपाल से मिले और उनसे संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों और न्यायालयो में संचालित प्रकरणों को लेकर चर्चा की। साथ ही न्यायालय में पक्षकारों को होने वाली अशुविधाओं के संबंध में अवगत कराते हुए अन्य विषयों पर भी चर्चा की जिस पर उन्होंने सभी बिंदुओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कानून प्रक्रिया में कुछ सुधार की बात बताई।

साथ ही Advocate Haris Aggarwal द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय से आग्रह किया कि न्यायालय में अभिभाषकों के साथ होने वाले अपवादों पर भी सरकार को गहन चिंतन करना चाहिए जिससे अभिभाषकों के हितों की रक्षा हो सके जिस पर उन्होंने केरल राज्य की कानून प्रक्रिया और अभिभाषकों के हितों में किए गए कार्यों की बात बताई। इस दौरान अभिभाषक अग्रवाल के साथ अन्य अभिभाषक मौजूद रहे।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchlalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Teacher प्रशिक्षण के भव्य समारोह का समापन

Share This Article
Leave a comment