7 वर्षो से एक मात्र नर्स के जिम्मे है छपरा सदर का बदहाल आईसीयू-आँचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 165

https://youtu.be/1Cqii8etG2k

जनपद का सबसे बड़ा अस्पताल है छपरा का सदर अस्पताल परन्तु यहां मरीजों को स्वास्थ्य की अति आवश्यक सुविधा “आईसीयू” अब तक नही मिल सकी है, वर्षो पहले आईसीयू के नाम पर लाखों खर्च कर आईसीयू में 14 बेड लगे है लेकिन फिर भी यह मरीजो के उपयोग से कोषो दूर है , जबकि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री भी है, फिर भी सुविधा नगण्य है। 7 वर्षो से एक मात्र नर्स के जिम्मे है छपरा सदर का आईसीयू, जिनके आते ताला खुलता है और जाते ही बन्द हो जाता है, जिससे लोगो को इसका कोई लाभ नही मिलता । छपरा सदर अस्पताल में आईसीयू 14 बेड लगे है लेकिन एक भी मरीज नही है जब इस मामले में सीएस से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी तरह के इस विभाग में संसाधन उपलब्ध करा दिए है लेकिन अभी तक ट्रेंड स्टाफ की कमी है ।

Share This Article
Leave a Comment