शीतलहर के बाबजूद मानव श्रृंखला में लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग-आँचलिक ख़बरें-मोहम्मद नजीर आलम

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 33

शर्दी के सितम और शीत लहर के बीच भी मानव श्रृंखला में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। ये नजारा सदर बाजार का है जहां लोहिया चौक पर लोगों ने मानव श्रृंखला में भाग लेकर किसान आंदोलन का समर्थन किया। किसान आंदोलन के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए सुपौल में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमे महागठबंधन के नेताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

ज्ञात हो कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पूर्व से ही महागठबंधन के नेताओ द्वारा विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की गई थी। मानव श्रृंखला में बुद्धिजीवी, शिक्षक, छात्र, नौजवान, महिला सहित सभी तबके के लोगों ने भाग लेकर उसे सफल बनाया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर हो रहे दमनकारी नीतियों के खिलाफ अब आमलोग भी किसानो के समर्थन में आवाज उठाने लगे हैं।
कुल मिलाकर सुपौल जिले में मानव श्रृंखला सफल रहा। जिसमे महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका रही।

Share This Article
Leave a Comment