प्रदेश सरकार के चेयरमैन कैप्टन विकाश गुप्ता सभा को संबोधित करते हुए-आंचलिक खबरें-रूपम वर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 28 at 10.25.53 AM

आज 5वीं “उत्तरप्रदेश कृषि विज्ञान कांग्रेस” का उद्दघाटन बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रांगण में हुआ ! पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा को माल्यार्पण के साथ उद्दघाटन सत्र की शुरुआत हुई इस सत्र में कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी, श्री रविन्द्र जायसवाल मंत्री, डॉ मंगला राय रहे, अतिथियों का स्वागत डॉ बृजेन्द्र सिंह महानिदेशक UPCAR तथा प्रोफेसर रमेश चंद निदेशक कृषि संस्थान BHU ने किया !
तीन दिवसीय कृषि विज्ञान कांग्रेस की इस बार थीम ” किसानों की आय में वृद्धि और जल संरक्षण ” है देश विदेश प्रसिद्ध कृषि विशेषज्ञ, विद्यार्थी, वैज्ञानिक तीन दिनों तक विभिन्न सत्रों में विचार विमर्श करेंगे…समापन सत्र को उत्तरप्रदेश की राज्यपाल महा. श्रीमति आनंदीबेन पटेल जी संबोधित करेंगी !

Share This Article
Leave a Comment