Love Jihad : देश भर में प्यार के नाम पर अपनी धार्मिक मान्यताओं को छिपाने और घिनौने व्यवहार करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक मामले में उसने खुद को हिंदू बताकर एक युवती से दोस्ती की। उसने उसे धोखा दिया और शादी कर ली, लेकिन जब उसकी सहेली को पता चला कि वह हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है तो हंगामा मच गया। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सजा सुनाई गई है। चार साल पुराने मामले में पोक्सो कोर्ट ने गंभीर फैसला सुनाते हुए शातिर शाहरुख खान को उम्रकैद और भारी भरकम जुर्माने की सजा सुनाई है। Love Jihad
दरअसल, पुलिस थाने में अलवर शहर की एक महिला की रिपोर्ट आई थी। उसने पुलिस को बताया कि वह कोचिंग जाती थी और वहीं पर उसकी मुलाकात शाहरुख खान से हुई थी, जो अपना धर्म छिपाकर सुमित नाम से रहता था। इसके अलावा, वह मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करता था और अक्सर उसके माथे पर तिलक लगाकर दोस्ती करता था। इस मामले में, लड़की उस पर भरोसा करने लगी और वे दोनों करीबी दोस्त बन गए। कुछ दिनों बाद शाहरुख- जिसने बाद में अपना नाम बदलकर सुमित रख लिया था उसने भी लड़की से अपने प्यार का इजहार कर दिया। Love Jihad
कोचिंग करने वाली लड़की फसी शाहरुख खान की जाल में | Love Jihad
प्यार का इजहार करने के बाद सुमित ने लड़की को उसकी मर्जी के खिलाफ जयपुर ले गया। घटना 21 जनवरी 2021 की है। इस समय उसके साथ कार में उसके कुछ दोस्त भी थे। इसके बाद वे जयपुर से दिल्ली चले गए। वहां दबाव के कारण आर्य समाज में शादी कर ली और कुछ खाली पन्नों पर दस्तखत करवा लिए। लड़की ने कहा कि वह अपने परिवार की मंजूरी के बिना शादी नहीं करेगी। हालांकि, शाहरुख, जो सुमित बनकर रह रहा था, उसने पहले ही फर्जी विवाह पंजीकरण पेश कर दिया था। हालांकि, लड़की के परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। Love Jihad
शाहरुख खान ने अपनी ही पत्नी को बंधक बनकार कई दिनों तक किया रेप
इधर, शाहरुख लड़की को लेकर गुरुग्राम पहुँच गया। वहां उसके कुछ दोस्त भी थे। इस दौरान पूरी बात तब उजागर हुई जब उसके एक दोस्त ने उसे सुमित की जगह शाहरुख नाम से पुकारा। जब लड़की ने अलवर लौटने की जिद की तो शाहरुख ने उसे बंधक बना लिया और कुछ दिनों तक उसका यौन शोषण किया और फिर भाग गया। कई दिनों के बाद लड़की किसी तरह अलवर पहुंची। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद शाहरुख को आखिरकार पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस की सख्त चार्जशीट और बीस से ज्यादा गवाहों की गवाही के बाद शाहरुख को अब उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- देहरादून में सेक्स रैकेट पर्दाफाश, व्हाटअप के जरिये होती थी डील 03 आरोपी गिरफ्तार