▶️ पटवारी, रजिस्टर व तहसीलदार पर कार्रवाई हो कार्यवाही
राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है, कि शहर में अवैध प्लाटिंग को लेकर निगम तथा जिला प्रशासन हाय तौबा मचा रखा है, वहीं दूसरी तरफ अवैध प्लाटिंग को लेकर उनके ऊपर जेल की कार्यवाही करना न्याय संगत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इन दिनों अवैध प्लाटिंग को लेकर लोगों में दहशत है, चाहे वह प्लाट बेचने वाला हो या खरीदने वाला दोनों इस मामले को लेकर चिंता में डूबे हुए हैं, वैध और अवैध के खेल में गरीब जनता पीस रहे हैं, मलाई कोई दूसरा खा रहा है, तो अवैध प्लाटिंग के नाम पर पटवारी नक्शा देता है, रजिस्टार रजिस्ट्री करता है, तहसीलदार प्रमाणीकरण करता है, उन पर भी कार्रवाई हो। श्री वर्मा ने आगे कहा कि अवैध प्लाटिंग जिसमें छोटे – छोटे टुकड़ा काटकर कम रेट में बेचने के कारण 90 प्रतिशत गरीब व्यक्ति जमीन लेकर अपने परिवार के लिए छोटा – मोटा मकान बनाता है, और अपने गुजर – बसर करता है, वहीं जमीन अगर वैद्य रहता तो उसकी लागत 5 गुना ज्यादा रहता है, जिसे गरीब आदमी नहीं ले सकता वह जमीन पैसे वाला अपने पैसा फंसा कर 4 गुना रेट बढ़ने का इंतजार करता है, वैद्य अवैध के चक्कर में हर व्यक्ति परेशान है, जिसके कारण कई परिवार को प्रधानमंती आवास का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्होंने कहा कि अवैध प्लाटिंग करने वाले पर पुलिस की कार्रवाई करना उचित नहीं है, नियम कानून कायदे में जो कुछ वैद्य करने में राशि लगता है, निगम प्रशासन नियम के अंतर्गत राशि लेकर समाधान करना चाहिए। अवैध प्लाटिंग कलेक्टर के अनुमति से ही प्लाटिंग करने वाले कार्य करें।