मनेन्द्रगढ़ में 34 वां Road Safety सप्ताह का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
34 वां Road Safety सप्ताह का आयोजन

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में 34 वां Road Safety सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यरूप से कलेक्टर डी.राहुल वेंकट, एसपी चंद्रमोहन सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस ने बाइक रैली का आयोजन किया जिसमें सभी पुलिसकर्मी हैलमेट पहन कर बाइक चलाये. थाना प्रभारी ने स्वयं पूरे शहर में ट्रैफिक नियम का पालन करने सभी लोगो को समझाईस दी |

34 वां Road Safety सप्ताह का आयोजन

Road Safety से देश के नागरिक का जीवन और सरल

वहीँ दीनदयाल चौक पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोगो की आंख की जाँच,शुगर और बीपी की जाँच के साथ जरूरतमंदों को निशुल्क दवा वितरण किया गया। साथ ही कलेक्टर एमसीबी व एसपी के द्वारा हैलमेट का उपयोग करने वालो को सम्मानित किया गया. और जरूरतमंदों को निःशुल्क हैलमेट वितरण कर सभी को दो पहिया गाडी चलाते समय हैलमेट लगाने. चार पहिया वाहन वालों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई।

इस मौके पर एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि आने वाले समय में शहर के अंदर सफ़ेद पट्टी लगाया जायेगा. सभी दुकानदारों को और ग्राहकों को सफ़ेद पट्टी के भीतर अपनी गाड़ी खड़ी करनी होगी मना करने के बाद भी सड़क पर गाडी खड़े करने वालो के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जायेगी।

वही चंद्र मोहन सिंह ने कहा कि यह राष्ट्रीय  34 वा Road Safety माह मनाया गया है यह जो माह मनाया गया है इस पखवाड़े में सभी सभी लोगों को जागरूक किया जाता है ट्रैफिक के नियमों का पालन कैसे किया जाए और इस पालन करने की जरूरत क्यों है इसके लिए जागरूक किया जाता है यह एक माह के लिए नहीं है |

Road Safety जागरूकता अभियान पालन जरूर करे

बल्कि पूरे साल भर के लिए एक Road Safety जागरूकता अभियान है जिसे आप पालन करें जिससे आप भी सुरक्षित रहो आपका परिवार भी पूरा सुरक्षित रहे और जितने भी स्कूली बच्चे हैं जो नाबालिक हैं जिनका ड्राइविंग लाइसेंस बनता है जो की 16 साल में लर्निंग लाइसेंस बन जाता है और जिनके पास लाइसेंस नहीं है बिना लाइसेंस की गाड़ी चला रहे हैं उनकी उम्र 18 साल भी नहीं है और उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है तो उनकी गाड़ी रखवाई जाएगी और उनके अभिभावक को ही गाड़ी दिया जाएगा और उनको समझे दी जाएगी अगली बार अगर ऐसा कोई पकड़ा जाता है तो उनके अभिभावक का ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त की जाएगी और वन द स्पॉट की चलन काटी जाएगी।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट का आयोजन Chinmayi Gopal की अध्यक्षता में

Share This Article
Leave a comment