जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट का आयोजन Chinmayi Gopal की अध्यक्षता में

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Public hearing organized under the chairmanship of Chinmayi Gopal

परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से ले: Chinmayi Gopal

राज्य सरकार की आमजन को त्वरित न्याय देने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर Chinmayi Gopal की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वीसी के जरिए जुड़े। जनसुनवाई में मुख्य सचिव सुधांश पंत भी कुछ समय के लिए जुड़े और आवश्यक निर्देश दिए।

जनसुनवाई में 42 प्रकरणों पर सुनवाई की गई इनमें मुख्यतया रास्ते के विवादों के अलावा पेंशन, पेयजल समस्या आदि रहे। जिला कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को न सिर्फ  निस्तारित करने के निर्देश दिए बल्कि वीसी के दौरान ही समस्या पर क्या एक्शन लिया गया, इसकी रिपोर्ट भी मांगी।

जिला कलेक्टर Chinmayi Gopal ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आए बहुत सारे मुद्दों का ब्लॉक स्तर पर ही समाधान हो जाना चाहिए था लेकिन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेवें और राज्य सरकार की मंशानुरूप सभी पटवारी, एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, वीडीओ अपना कार्य ठीक से करते हुए समाधान करें। जिला कलेक्टर ने समस्याओं का रिकॉर्ड रखने के निर्देश भी दिए।

आदेश का तुंरत पालना हो: Chinmayi Gopal

जिला कलेक्टर Chinmayi Gopal ने कहा कि भूमि विवाद या रास्ते से संबंधित प्रकरणों में जो निर्णय या आदेश पारित होते हैं, उन्हें संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उसकी तुरंत पालना करवाना सुनिश्चित करें। ताकि पीडि़त को राहत मिल सके और प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित ना रहें।

Public hearing organized under the chairmanship of Chinmayi Gopal

जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने चूड़ी चतरपुरा में पुरानी पेयजल पाईपलाईन को बदलने की मांग के परिवाद पर जलदाय विभाग के एसई को तुरंत पाईपलाईन बदलने के निर्देश दिए। इसी तरह नगरपालिका गुढ़ागौडज़ी में सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति की शिकायत पर भी जिला कलेक्टर ने तहसीलदार को निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े: दिल्ली के Habitat Center में National Conference का भव्य आयोजन

 

Share This Article
Leave a comment