दिल्ली के Habitat Center में National Conference का भव्य आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
National Conference में हिस्सा लेंगे प्रधान दिनेश सुण्डा

National Conference में हिस्सा लेंगे प्रधान दिनेश सुण्डा

दिल्ली के हेबिटेट सेंटर में 16 से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले तंबाकू और स्वास्थ्य विषय पर छठे National Conference के लिए नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा को आमंत्रण मिला है। तीन दिनों तक इस सम्मेलन में हिस्सा लेकर ना केवल पूरे देश से आए अधिकारियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे।

बल्कि क्षेत्र को तंबाकू मुक्त बनाकर हम तंबाकू मुक्त भारत की मुहिम को कैसे आगे बढ़ा सकते है इस पर भी जानकारी हासिल करेंगे। सुंडा ने बताया कि उन्हें खुशी है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान संस्थान की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन और सलाम बोम्बो जैसे अन्य स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से होने वाले National Conference में उन्हें भागीदारी निभाने का मौका मिला है।

National Conference में हिस्सा लेंगे प्रधान दिनेश सुण्डा

उन्होंने बताया कि वे नवलगढ़ पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त बनाने का प्रजेंटेशन भी सभी के सामने प्रस्तुत करेंगे। वे National Conference में पूरे देश से एकमात्र जनप्रतिनिधि होंगे। इसके अलावा इस सम्मेलन में सभी अधिकारी या फिर स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल है।

आपको बता दें कि सुंडा के प्रयासों से नवलगढ़ पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त व कोटपा में बेहतर क्रियान्वयन के लिए हरेक गांव में तंबाकू मुक्त कमेटियों का गठन करवाया है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति व नगरपालिका नवलगढ़ व मुकुंदगढ़ की साधारण सभाओं में क्षेत्र को तंबाकू मुक्त घोषणा का प्रस्ताव पारित करवाने में अहम भूमिका निभाई है।

क्षेत्र में तंबाकू सेवन ना करने के लिए भी अभियान चलाकर कार्यक्रम किए। जिसके चलते उन्हें विश्व तंबाकू दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जा चुका है

झुंझुनू (संजय सोनी)

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े: PM श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में भाग लिया

Share This Article
Leave a comment