भारत बंद के दौरान द्वारका मोड़ को जाम करने के लिए निकले किसानों के एक जत्थे को हिरासत में ले लिया गया। किसानों का एक जत्था दिल्ली के नजफगढ़ से द्वारका मोड़ की तरफ आगे बढ़ रहा था। इसी बीच जाफरपुर थाना पुलिस ने जत्थे में शामिल सभी किसानों को हिरासत में ले लिया।किसानों की मांग है कि तीन काले कानून वापस लो। नहीं तो हमे जेल भेजो। बिना कानून वापसी के हमारी घरवापसी नहीं होगी।ऐसे में किसानों का कहना है कि पिछले 10 महीने से धरने पर बैठे है और बैठे रहेंगे। इतना ही इस जत्थे में शामिल महिला किसानों को भी हिरासत में लिया गया।