आपको बताते चलें उत्तराखंड सरकार ने राहगीर सड़क पर रहने वाले लोगों के लिए लाख प्रयास क्यों ना करें हो रेन बसेरे की व्यवस्था क्यों ना करी हो लेकिन प्रशासनिक मशीनरी लोगों को रेन बसेरा तक पहुंचाने में असमर्थ दिखाई दे रही है लोगों को मजबूरन सड़क किनारे सोना पड़ रहा है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते काशीपुर की स्थिति दयनीय बनी हुई है और ना जाने कितने लोग सड़क किनारे सोने से हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। आपको बता दें कि काशीपुर के मुख्य चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ लोग इस फ्लाईओवर के नीचे सोने के लिए मजबूर हैं। वेवासी लाचार मजबूरी का आलम लोगों को इस मौत के मुंह में सोने के लिए मजबूर कर रहा है प्रशासनिक मशीनरी सिर्फ दफ्तरों में बैठकर सरकारी योजनाओं का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई देते है। आखिर देखने वाली बात होगी कि ऐसे अधिकारी अपनी जिम्मेदारी कब समझगे।उनकी जिम्मेदारी बनती है कोई ऐसी दुर्घटना घटित ना हो
मौत के मुंह में सोने को मजबूर ये लोग-आँचलिक ख़बरें-आसिफ अली
