Sai Kurukshetra ने वॉलीवाल की जीती All India Intersai Championship

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Sai Kurukshetra All India Intersai Championship

Sai के एडी बाबू राम रावल ने किया खिलाडियों को सम्मानित

साई के वॉलीवाल खिलाडिय़ों का Kurukshetra पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत, साई के एडी बाबू राम रावल ने किया खिलाडियों को सम्मानित कुरुक्षेत्र 30 नवंबर भारतीय खेल प्राधिकरण साई शाखा कुरुक्षेत्र के वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने एनएसएससी बैंगलोर द्वारा आयोजित All India Intersai Championship जीत ली है।

https://www.youtube.com/@Aanchalikkhabre?sub_confirmation=1

इन खिलाडियों ने पूरे देश में Sai Kurukshetra का नाम रोशन करने का काम किया है। इस टीम के खिलाड़ियों का Sai Kurukshetra में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस टीम के खिलाडियों और प्रशिक्षक एम सत्यानारायण व प्रशिक्षक राहुल सांगवान को साई एनआरसी सोनीपत की कार्यकारी निदेशिका ललिता शर्मा और साई कुरुक्षेत्र के एडी बाबू राम रावल ने बधाई दी है।

Sai के वॉलीवाल खिलाडिय़ों का Kurukshetra पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत, साई के एडी बाबू राम रावल ने किया खिलाडियों को सम्मानित कुरुक्षेत्र 30 नवंबर भारतीय खेल प्राधिकरण साई शाखा कुरुक्षेत्र के वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने एनएसएससी बैंगलोर द्वारा आयोजित All India Intersai Championship जीत ली है।

भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाडिय़ों का वीरवार को देर सायं सम्मान किया गया। साई के एडी बाबू राम रावल, सीनियर कोच कुलदीप सिंह वडैच ने खिलाडियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। साई के वॉलीबॉल कोच राहुल सांगवान ने कहा कि एनएसएससी बैंगलोर की तरफ से All India Intersai Championship का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में साई कुरुक्षेत्र की टीम ने एसटीसी यानाम आंध्र प्रदेश को हराया और फाइनल में Sai Kurukshetra की टीम ने कालीकट को हराकर Championship जीत ली। इसके अलावा स्कूल के मैचों में विशाखापट्टनम, तमिलनाडु, जम्मू और पंजाब की एसटीसी टीमों को हराने का काम किया। उन्होंने कहा कि Sai Kurukshetra के दिग्विजय सिंह को सर्वश्रेष्ठ मिडल ब्लॉकर का अवार्ड दिया गया, अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ सेटर और अमन कुमार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

 

Visit our social media

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Twitter: @Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:समुदाय आधारित कार्यक्रमों से HIV संक्रमण को रोका जा सकता है

अश्विनी वालिया

Share This Article
Leave a Comment