उत्तरप्रदेश के गोण्डा की सामाजिक संस्था शांति फाउंडेशन के माध्यम से महाराष्ट्र के जलगांव जिले के छोटे से गांव में रहने वाली लेखिका कविता चव्हाण को नेशनल पीस अवॉर्ड मिला संस्था के संस्थापक सुनील कुमार आनंद के पिता स्व चतुरीराम आनंद की पुण्य स्मृति में समाज के विभिन्न क्षेत्रो में अपनी बेमिसाल छाप छोड़ने वाले समाज सेवी चित्रकार, गीतकार, कृषि क्षेत्र इत्यादि से संबधित क्षेत्र में असीम छाप छोड़ने वाले लोगों को नेशनल पिस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया यह सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ विजय कुमार शाह महाराष्ट्र पूना द्वारा दिलवाया गया कविता चव्हाण के परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों, सखी सहेलियों एवं गांव के लोगों में हर्ष का माहौल है
यह युवा कवियत्री साहित्य में नित नई ऊंचाइयों को छू रही हैं।