साइकिल सवार अधेड की घटना स्थल हुई मौत,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, चतुर्वेदी बस सर्विस से लगातार होती दुर्घटनाएं, पुलिस व एआरटीओ की मिलीभगत से बस माफिया बिमल चतुर्बेदी बेखौफ, पुलिस 112 मौके पर पहुंचकर बस को हिरासत में लिया मौके से चालक फरार, थाना कमालगंज क्षेत्र के महेश्वरी फिलिंग स्टेशन के सामने का मामला, मृतक थाना क्षेत्र कंधरापुर का निवासी.