“थरेट,चीना,दिगवा,इंगुुई, आलमपुर पांच गांव की कथा में बड़े कुंवर महाराज जी के स्थान पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए सेंवढ़ा विधायक कुॅ घनश्याम सिंह”
दतिया(थरेट)- युग में हमें धर्म का सहारा लेना पड़ेगा,तभी जीवन सफल हो सकता हैं। धर्म के मूल में ही हमारी सभी समस्याओं का समाधान छुपा हैं। इसलिए धार्मिक कथाओं को ध्यान से सुने तथा उनसे प्राप्त ज्ञान को आचरण में उतारें, तब जीवन सरल और सफल होगा यह विचार सेंवढ़ा विधायक कुंवर घनश्याम सिंह ने ग्राम थरेट चीना दिगुवा इगुई आलमपुर पांच गांव की कथा बड़े कुंवर महाराज पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर कही।
इस अवसर पर उन्होंने श्रीमद भागवत ग्रँथ को नमन कर कथा व्याश पंडित श्रीनिवास पाठक जी के मुखारविंद से कथा को श्रवण किया एवं संत जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक श्री सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि से बड़े कुंवर महाराज तक रोड डलवाने के लिए ग्रामीण जनों को आश्वासन दिया विधायक जी के साथ में सेवड़ा ब्लॉक अध्यक्ष जनवेद सिंह कुशवाह, कमल किशोर शर्मा थरेट सीताराम कुशवाह ऋषभ गुर्जर आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे!