Rangoli प्रतियोगिता के माध्यम से कन्या स्कूल की छात्राओं ने रामोत्सव का संदेश दिया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Rangoli प्रतियोगिता में छात्राओं ने रामोत्सव का संदेश दिया
Rangoli प्रतियोगिता में छात्राओं ने रामोत्सव का संदेश दिया

कन्या स्कूल की छात्राओं ने मेहंदी और Rangoli प्रतियोगिता के माध्यम से रामोत्सव का संदेश दिया

भितरवार। लगभग 500 वर्ष के लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को सनातन संस्कृति और धर्म के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है तो उस आयोजन को महोत्सव के रूप में दिवाली के त्यौहार की तरह हर घर में मनाने को लेकर तमाम तरह की तैयारी चल रही हैं तो ऐसे में हर घर में भगवान श्री राम पहुंचे जिसको लेकर नगर के शासकीय कन्या हाई स्कूल में शनिवार को मेहंदी लगाओ और Rangoli बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके लिए स्कूली छात्राओं की अलग-अलग टोलिया बनाई गई।

Rangoli प्रतियोगिता में छात्राओं ने रामोत्सव का संदेश दिया
Rangoli प्रतियोगिता में छात्राओं ने रामोत्सव का संदेश दिया

आयोजित की गई मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में जजिज के तौर पर कुमकुम यादव द्वारा अपने दिए गए जजमेंट में प्रथम स्थान चेतन जाटव को दिया, तो वहीं द्वितीय स्थान राधिका जाट और तृतीय स्थान यासमीन खान रहीं। वही Rangoli प्रतियोगिता में सोनम बघेल, सिमरन खान, निशा प्रजापति, वर्षा जाटव, आकांक्षा रजक की टीम ने आकर्षक रंगोली सजाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही रागिनी बाथम, समीक्षा परिहार, अंकिता रावत, चाहत परिहार की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वही अंकिता जाटव, करीना जाटव अंजू जाटव और लवली बाथम की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त दोनों प्रतियोगिताओं की छात्राओं को संस्थान की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही स्कूल प्राचार्य भीमसेन वर्मा, शिक्षक मनीष वर्मा, कविता वर्मा, पुष्पा रावत, बालवीर और सुरेंद्र रावत आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

इस दौरान स्कूल के प्रभारी प्रचार भीमसेन वर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करने से छात्रों में कल के प्रति रुचि जागृत होती है साथ ही उनकी मानसिक चेतना का विकास भी होता है। इसीलिए समय-समय पर धार्मिक सांस्कृतिक और विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय आयोजनों के अवसर पर किताबी ज्ञान के अलावा छात्रों को अलग से हटकर कुछ अलग करने को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती हैं।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – सेवाकालीन Teacher प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ

Share This Article
Leave a comment