Subhash Chandra ने शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया और मंदिर में साफ सफाई की

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Subhash Chandra ने शिव मंदिर में स्वच्छता चलाया अभियान
Subhash Chandra ने शिव मंदिर में स्वच्छता चलाया अभियान

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन Subhash Chandra ने शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया और मंदिर में साफ सफाई की

निसिंग। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है। इसको लेकर जिले के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मंदिरों में स्वच्छता अभियान के साथ ही श्रद्धालुओं को अपने घरों में कम से कम पांच दीपक प्रज्वलित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Subhash Chandra ने शिव मंदिर में स्वच्छता चलाया अभियान
Subhash Chandra ने शिव मंदिर में स्वच्छता चलाया अभियान

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन Subhash Chandra ने आज शहर की शिव कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया और मंदिर में साफ सफाई की। उनके साथ स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकर्ता और भाजपा नेता भी मौजूद रहे। इन सब ने मिलकर मंदिर की साफ सफाई की और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

Subhash Chandra ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से कहा कि सभी 22 जनवरी को दिवाली की तरह मनाएं और अपने घरों में दीप जलाएं। यह दिन किसी पर्व से कम नही है। Subhash Chandra ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया था। उसे देखते हुए लोगों की सोच बदली है। अन्य मंदिरों में भी लोग इसी तरह अभियान चलाएं। Subhash Chandra ने कहा कि यह 22 तारीख तक सफाई का अभियान तो है ही इसके साथ-साथ हम लोगों को मंदिरों की सफाई निरंतर करनी चाहिए इससे मंदिरों का वातावरण शुद्ध रहता है।

मंदिर कमेटी के प्रधान शिव शर्मा ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में जोश बना हुआ है

मंदिर कमेटी के प्रधान शिव शर्मा ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में जोश बना हुआ है। अयोध्या में 500 वर्षों से भी ज्यादा इंतजार समाप्त होने जा रहा है सभी लोग अपने घरों में 22 जनवरी को दीप जलाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा त्योहार के रूप में मनाएंगे। इस उपलक्ष में मंदिर को भी लड़ियों और दियों से सजाया जा रहा है।

भाजपा नेता एडवोकेट राजेश सैनी ने कहा कि 500 वर्षों की कड़ी मेहनत के पश्चात ऐसा शुभ दिन आया है। जब अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किया जा रहा है। जिसका सीधा प्रसारण पूरे देश के मंदिरों में किया जाएगा। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिरों की सफाई सप्ताह के रूप में मनाने का आह्वान किया है। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने आसपास के मंदिर की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें।

इस मौके पर राम कुमार सैनी , पवन शर्मा , एडवोकेट राजेश सैनी, सोम प्रकाश शर्मा, प्रवीण सैनी, राहुल सैनी, संदीप कौशिक ,दिलबाग भल्ला, मन्दिर के पुजारी पंडित अमित शुक्ला, सरदार अमीर सिंह मल्ली, सरदार गुरुचरण सिंह, सुंदर लाल निर्वाण सहित लोग मौजूद रहे।

 

जोगिंद्र सिंह, निसिंग

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikhabre

 

इसे भी पढ़ें – सभी Anganwadi Centers पर खिलाई जाएगी कृमि मुक्ति दवा

Share This Article
Leave a comment