Sports Competition: बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज में दो दिवसीय 50वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
7 Min Read
Sports Competition: बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज में दो दिवसीय 50वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
Sports Competition: बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल के प्रांगण में प्रबंधन समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह पूर्व विधायक पुंडरी एवं कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी के कुशल मार्गदर्शन, प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल के निर्देशन एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ बृजेंद्र सिंह के संयोजन में दो दिवसीय 50वीं वार्षिक Sports Competition के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
Sports Competition के उद्घाटन सत्र में सबसे पहले शारीरिक विभाग के शिक्षकों व स्वागत समिति द्वारा मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल वोहरा अधिष्ठाता महाविद्यालय संकाय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० ऋषिपाल का माल्यार्पण से स्वागत किया गया।

प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने  Sports Competition के महत्व को बताया

मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन का मांगलिक कार्य किया गया। इसके बाद प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका बड़े ही मधुर शब्दों में स्वागत करते हुए छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए खेलकूद से होने वाले लाभ के विषय में सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे मानसिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है।
Sports Competition: बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज में दो दिवसीय 50वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
यह हमारी ध्यान क्षमता और मनोयोग्यता को विकसित करता है। खेलने के दौरान हम स्थायित्व, सहनशीलता और निर्णय लेने की क्षमता को प्रशिक्षित करते हैं। यह हमारा आत्मविश्वास बढ़ाता है और मानसिक संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल वोहरा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल खेलने से हम स्ट्रेस से मुक्त होते हैं और खुश रहते हैं।
खेल का सामाजिक महत्व भी अद्वितीय है। खेलना हमें सामूहिक खेल करने की क्षमता प्रदान करता है और साझेदारी की भावना को विकसित करता है। Sports Competition के दौरान हम दूसरों को समझते हैं, टीमवर्क करते हैं और नेतृत्व के कौशल का अभ्यास करते हैं। यह हमें संगठनात्मक कौशल, संघटनात्मकता और समानता की सीख सिखाता है। खेल सामाजिक संपर्क, सद्भावना और समरसता को बढ़ाता है।

प्राचार्य डॉ.ऋषिपाल ने महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया

प्राचार्य डॉ.ऋषिपाल ने महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। इस Sports Competition में पूर्व आयोजित 1500 मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता में वासुदेव, बीएससी स्पॉर्ट प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, अश्विनी, बीएससी स्पॉर्ट, प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं हर्ष टामक बी कॉम प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 800 मीटर महिला दौड़ प्रतियोगिता में पलक, बी.एस.सी. स्पॉर्ट प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, छवि, बी.एस.सी. स्पॉर्ट, प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं महक बी.एस.सी. स्पॉर्ट प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आज के दिन 200 मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता में कुदरत बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, हर्ष बांगर बी.ए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय और सत्यम बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार 400 मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता में हर्ष बांगर बी.ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, कुदरत बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान और दीपक बी.ए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।100 मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता में कुदरत बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, हर्ष बांगर बी.ए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय और सन्दीप व दिव्यम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Sports Competition: बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज में दो दिवसीय 50वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
100 मीटर महिला वर्ग प्रतियोगिता में पलक बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान,अंकिता ढुल बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान और निधि बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो पुरुष प्रतियोगिता में कृष शर्मा बी.एस.सी स्पॉर्टस द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, कपिल बी.एस.सी स्पॉर्टस प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान और हर्ष बांगर बी.ए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार डिस्कस थ्रो वूमेन प्रतियोगिता में अंकित ढूल बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, कौशल बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान और निधि ने बी.एस.सी प्रथम वर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शॉट पुट प्रतियोगिता पुरुष वर्ग प्रतियोगिता के दौरान हर्ष बांगर बी.ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, कृष शर्मा बी.एस.सी स्पॉर्टस द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान और जितेंद्र बी.एस.सी स्पॉर्टस प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शॉट पुट महिला वर्ग की प्रतियोगिता में अंकित ढुल बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, वंशिका बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान और निधि बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लॉन्ग जंप पुरुष वर्ग में कुदरत बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, दिव्यम बी.ए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान और हर्ष बांगर बी.ए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इसी तरह लॉन्ग जंप महिला वर्ग प्रतियोगिता में पलक बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान,अंकिता ढुल बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान और रूबी बी.ए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम की समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल वोहरा जी द्वारा महाविद्यालय के मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र व कैश प्राईज वितरित किये गये। सामूहिक राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। सुंदर एवं सफल आयोजन के लिए प्रबंधन समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह ने समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
Sports Competition के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ऋषिपाल, डॉ ईश्वर सिंह, डॉ. कुसुम, डॉ सन्दीप कुमार, डॉ पुष्पा, डॉ ममता रानी, डॉ. कोमल रानी, डॉ.राजीव कुमार गाबा, डॉ प्रेरणा, डॉ. सुरभि अदलखा, डॉ अमनदीप कौर, डॉ मुकेश चहल, डॉ. विशंभर दास, डॉ. अनीता नैन, डॉ. दीप चन्द, डॉ. नैन्सी, डॉ. सोनिया रानी, डॉ मीनाक्षी, डॉ. बृजेन्द्र सिंह, डॉ.पारस मणि, डॉ. अमित कुमार टाया, रोबिन दिनेश, सुरेन्द्र कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, शिवांश, नरेश कुमार, श्री सुरेश कुमार, पवन कुमार, विशाल, विक्रम, सौरभ, खुशीराम, राजबीर और महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहें ।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment