सुल्तानपुर में बीते दिनों ट्रक पलटने से गायब हुई बीयर के मामले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की बीयर के साथ साथ एक लाख 20 हज़ार और 4 मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए शातिर चोर गाज़ियाबाद और मेरठ के रहने वाले हैं।
दरअसल ये मामला है बंधुआ कला थानाक्षेत्र का है थानाक्षेत्र में बीते 5 सितम्बर को बीयर से लदी अनियंत्रित ट्रक पलट गई थी। ट्रक पलटने के बाद वहां लोगों में उसमें लदी 1400 पेटी बीयर में से 790 पेटी बीयर गायब हो गई थी। इसी के बाद मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर आज बंधुआ कला, क्राइम ब्रांच की टीम ने बंधुआ कला रेलवे स्टेशन ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 11 कैन बीयर, एक लाख बीस हज़ार छा सौ रुपए और 4 मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए चोरों में मुकम्मिल,मुजम्मिल और रईस गाज़ियाबाद के भोजपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि साकिब और वासित मेरठ जिले के भावनपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल पकड़े गए चोरों को पुलिस जेल भेज रही है।