Developed India Sankalp Yatra (शहरी अभियान) शिविर आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Developed India Sankalp Yatra (शहरी अभियान) शिविर का आयोजन
Developed India Sankalp Yatra (शहरी अभियान) शिविर का आयोजन

Developed India Sankalp Yatra शिविर में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया

झुंझुनू। झुंझुनू नगर परिषद् आयुक्त द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में Developed India Sankalp Yatra (शहरी अभियान) के अन्तर्गत नगर परिषद् झुंझुनू द्वारा शहीदान चौक व मेघवंशी बगीची में कैम्पों का अयोजन करवाया गया। कैम्पों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में संबंधित लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।

Developed India Sankalp Yatra (शहरी अभियान) शिविर का आयोजन
Developed India Sankalp Yatra (शहरी अभियान) शिविर का आयोजन

जिसमें आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, आधार कार्ड अपडेशन इत्यादि योजनाओं से लाभान्वित किया गया साथ ही प्रत्येक विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा उपरोक्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

कैम्पों में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान योजनाओं में पूर्व में लाभान्वित लाभार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन रामकरण यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निषित कुमार, पार्षद विजय कुमार सैनी, अशोक, चन्द्रप्रकाश शुक्ला, प्रमोद जानू, कैलाश कुमावत, अब्दुला अगवान, प्रमोद बुडानिया इत्यादि जनप्रतिनिधि शामिल रहें।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – यमुना जल समझौता के लिए Publicity Chariot (प्रचार रथ) हुआ रवाना

Share This Article
Leave a comment