Delhi Sports School में Indoor Swimming Pool का सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
17 Min Read
सीएम ने किया Sports School में स्वीमिंग पूल का उद्घाटन
सीएम ने किया Sports School में स्वीमिंग पूल का उद्घाटन

वातानुकूलित स्वीमिंग पूल का उद्घाटन कर सीएम ने Sports School का दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सिविल लाइंस स्थित दिल्ली Sports School में वातानुकूलित इंडोर स्वीमिंग पूल का उद्घाटन किया। यहां ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ियों को निःशुल्क सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सीएम ने Sports School का दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने में किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे।

Contents
वातानुकूलित स्वीमिंग पूल का उद्घाटन कर सीएम ने Sports School का दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लियायूनिवर्सिटी की वाइस चेयरमैन कर्णम मल्लेश्वरी ने कि कहा Sports School में सबसे अच्छी सुविधाएं और पौष्टिक आहार मिल रहाआतिशी ने कहा कि 2032 के ओलंपिक में दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और Delhi Sports School के खिलाड़ी भी देश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगेस्वीमिंग पूल के उद्घाटन के दौरान दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ियों ने अपने अनुभवों को सीएम श्री अरविंद केजरीवाल से साझा कियाओलंपिक के लिए खिलड़ियों को तैयार करना है, वर्तमान में Delhi Sports School  में 10 ओलंपिक खेलों में 172 छात्रों का दाखिला हुआ हैSports School में ओलंपिक खेलों के लिए तैयार किए जा रहे खिलाड़ियों को दिल्ली में स्थित विभिन्न अकादमी में ट्रेनिंग दी जा रही है
उद्घाटन कर सीएम ने Sports School का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया
उद्घाटन कर सीएम ने Sports School का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया

Delhi Sports School में 172 बच्चों को ओलंपिक के 10 खेलों में ट्रेनिंग दी जा रही है। देश ने आप पर विश्वास किया है। इसलिए अब आपको दिन-रात मेहनत करके देश का सपना पूरा करना है। सीएम ने आगे कहा कि ओलंपिक में ज्यादा से ज्यादा मेडल लाने के उद्देश्य से ही हमने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई है। मुंडका में 80 एकड़ में बन रही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में 2500 Students को ओलंपिक के 20 खेलों में ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस अवसर पर खेल मंत्री आतिशी, दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर कर्णम मल्लेश्वरी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।वातानुकूलित स्वीमिंग पूल का उद्घाटन कर सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरा Delhi Sports School देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। स्कूल में बहुत ही शानदार सुविधाएं हैं। कुछ साल पहले हम लोगों ने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने के बारे में सोचा था।

उस समय हमारे मन में यही था कि भारत 140 करोड़ लोगों का देश है, लेकिन जब ओलंपिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा होती है तो मेडल के मामले में हम काफी नीचे आते हैं। हम एक-एक मेडल के लिए तरसते हुए दिखते हैं और सारे मेडल चीन और अमेरिका ले गए। आखिर हमारे देश में किस चीज की कमी है। 140 करोड़ लोगों के देश में प्रतिभा की तो कोई कमी नहीं है। हमारे देश में बहुत प्रतिभा है।

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने ट्रैफिक लाइट के उपर बहुत बार बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाते हुए देखा है। उस समय मेरे आंखों में आसूं आ जाते हैं कि ट्रैफिक लाइट पर करतब दिखा रहे बच्चों की बॉडी बहुत ही लचीली होती है। प्रतिभा गरीबी और पैसे का मोहताज नहीं है। टैलेंट पैसे वालों और गरीब लोगों के पास भी हो सकता है।

हमारे गांवों के बच्चों में भी बहुत ज्यादा प्रतिभा छिपी हुई है, लेकिन आजतक उस प्रतिभा को किसी ने सपोर्ट नहीं किया। अगर उस टैलेंट को सपोर्ट कर दिया जाए तो हम दुनिया के किसी भी देश को प्रतियोगिता में हरा सकते हैं। हमने केवल ओलंपिक में अधिक से अधिक मेडल लाने के मकसद से ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई है। Delhi Sports School में ट्रेनिंग ले रहे सभी खिलाड़ियों को ओलंपिक में अधिक से अधिक मेडल लाने की तैयारी करनी है। यही हमारा मकसद है।

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को बनाने के पीछे हमारा बहुत बड़ा विजन है। यह यूनिवर्सिटी मुंडका में करीब 80 एकड़ क्षेत्रफल में बनाई जा रही है। जिसमें 2500 छात्र होंगे। यूनिवर्सिटी को बनने में करीब तीन साल लग सकते हैं। तब तक के लिए Delhi Sports School बनाया गया है और यहां 10 ओलंपिक स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग दी जा रही है।

यूनिवर्सिटी की वाइस चेयरमैन कर्णम मल्लेश्वरी ने कि कहा Sports School में सबसे अच्छी सुविधाएं और पौष्टिक आहार मिल रहा

कर्णम मल्लेश्वरी ने कि कहा Sports School में सबसे अच्छी सुविधाएं
कर्णम मल्लेश्वरी ने कि कहा Sports School में सबसे अच्छी सुविधाएं

स्कूल का दौरा करने के दौरान मैंने कोच के साथ भी बात की और पाया कि उनके अंदर बहुत आत्मविश्वास देखा। कुछ कोच ने बताया कि 2028 में अवश्य मेडल लाएंगे, जबकि कुछ ने कहा कि 2032 में मेडल लाकर देंगे। इसका मतलब यह है कि अर्जुन की तरह सभी के दिमाग में लक्ष्य बहुत साफ है कि हमें ओलंपिक में मेडल लाना है और उसी विश्वास के साथ काम कर रहे हैं।

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वेट लिफ्टिंग के सेक्शन का विजिट करने के दौरान यूनिवर्सिटी की वाइस चेयरमैन कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा कि जब वो अपने समय में ट्रेनिंग कर रही थीं तो उस समय उनको ऐसी सुविधाएं नहीं मिली थी। हमारे Sports School में सबसे अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं, अच्छे कोच और पौष्टिक आहार मिल रहा है। आपके उपर यह पैसा पूरा देश खर्च कर रहा है। यहां मिल रही सारी सुविधाएं बिल्कुल फ्री हैं।

देश ने आपके उपर जो विश्वास किया है, उसे पूरा करके आप सभी को दिखाना है। आपको दिन-रात मेहनत करके देश का सपना पूरा करना है। सीएम ने कहा कि Delhi Sports School में अभी 10 ओलंपिक खेलों की ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन जब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनकर तैयार हो जाएगी, तो उसमें 20 ओलंपिक खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस देश की इच्छा है कि इन 20 ओलंपिक खेलों में सारे मेडल भारत को आने चाहिए।

सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी बच्चे बहुत कठिन टेस्ट से गुजरते हुए यहां तक पहुंचे हैं। कई स्तरों पर टेस्ट हुए और फिर प्रतियोगिता हुई। इसके लिए 10 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे, उन में से केवल 170 बच्चों को ही चुना गया है। इसका मतलब है कि यहां ट्रेनिंग ले रहे सभी बच्चे बहुत ही प्रतिभावान है। छठवीं सातवीं कक्षा में हमने चुना है और जब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे तब तक हम सपोर्ट करते रहेंगे। इसलिए अब आपको मेहनत करनी है।

अब यह आप सबके उपर है कि देश ने जो विश्वास दिखाया है, उसको पूरा करना है। सीएम ने कहा कि हमें स्पोर्ट्स नहीं आता है। इसलिए जो भी जरूरतें हैं, उसके बारे में आप हमें बताएंगे, हम वो सुविधाएं देंगे। हमारा वादा है कि हम किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे, लेकिन आपको बताना पड़ेगा। हमें यकीन है कि आप सभी एक दिन ओलंपिक में भारत का नाम रौशन करके दिखाएंगे। मुझे खुशी है कि मात्र चार-छह महीने के अंदर स्टेट और नेशनल लेवल पर कई सारे मेडल जीत लिए, जो हम सभी को हौसला देता है कि भविष्य में हम बहुत अच्छा करके दिखाएंगे।

आतिशी ने कहा कि 2032 के ओलंपिक में दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और Delhi Sports School के खिलाड़ी भी देश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे

ओलंपिक में देश का प्रतिनित्व करते दिखेंगे Delhi Sports School के खिलाड़ी
ओलंपिक में देश का प्रतिनित्व करते दिखेंगे Delhi Sports School के खिलाड़ी

इस अवसर पर मौजूद खेल मंत्री आतिशी ने कहा कि 2032 के ओलंपिक खेलों के लिए जब भारतीय दस्ता जाएगा, तो हमें दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और Delhi Sports School के खिलाड़ी भी वहां देश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। उन्होंने कहा कि जिस दिन से हमारी सरकार बनी है, सीएम अरविंद केजरीवाल का स्पोर्टस् को लेकर एक ही लक्ष्य रहा है कि देश के लिए ओलंपिक में मेडल लाना है। पिछले 8-9 सालों में जब भी इस विषय पर बात हुई है तो मुख्यमंत्री ने हमेशा ओलंपिक में मेडल लाने पर जोर दिया है।

खेल मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि सरकार का प्रयास रहा है कि जिन खेलों की ट्रेनिंग यहां दी जा रही है, उससे संबंधित सभी सुविधाएं खिलाड़ियों को उपलब्ध हों। हमने उन 10 आलंपिक खेलों की सूची बनाई थी, जिसके लिए हम अच्छी सुविधाएं दे सकते हैं। हमने दिल्ली या दिल्ली से बाहर खेलने के लिए जाने, डाइट, न्यूट्रिशियन समेत अन्य सभी जरूरतों को पूरा किया है। अगर इससे आगे जाने के लिए भी आपको कोई जरूरत होगी, हम उसे पूरा करेंगे।

खेल मंत्री ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर कर्णम मल्लेश्वरी को बधाई देते हुए कहा कि उनका खेल वेट लिफ्टिंग है। जब उन्होंने उन बच्चों की ट्रेनिंग देखी, तो उनके आंखों में आंसू थे क्योंकि जब वो वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग करती थीं तब उनको ऐसी सुविधाएं नहीं मिलती थी। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए, ताकि वो देश के लिए ढेर सारे मेडल लेकर आएं।

स्वीमिंग पूल के उद्घाटन के दौरान दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ियों ने अपने अनुभवों को सीएम श्री अरविंद केजरीवाल से साझा किया

IMG 20240207 154507 e1707387419468

 

 

वातानुकूलित स्वीमिंग पूल के उद्घाटन के दौरान Delhi Sports School में ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ियों ने अपनी खेल यात्रा और यहां तक के सफर के बारे में अपने अनुभवों को सीएम श्री अरविंद केजरीवाल से साझा किया। साथ ही उन्होंने सीएम से कई प्रश्न भी पूछे, जिनका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए। एक छात्रा ने स्पोर्ट्स स्कूल के आइडिया के बारे में पूछा।

इस पर सीएम ने कहा कि अगर कोई बच्चा खेलना चाहता है तो उसे बुरा माना जाता है। मां बाप को लगता है कि उनका बच्चा खेलेगा तो उसे डिग्री नहीं मिलेगी और फिर नौकरी नहीं मिलेगी। इसलिए हमने तय किया कि अगर कोई बच्चा खेल में फर्स्ट क्लास हैं, तो उसे स्पोर्ट्स में बीए की डिग्री मिलनी चाहिए। यहां से मिलने वाली डिग्री बीए, बीएससी या बीकॉम की उिग्री से कम नहीं होगी। इसलिए हम स्पोर्ट्स को एजुकेशन की डिग्री के बराबर लाना चाहते थे, ताकि जो बच्चे खेलना चाहते हैं वो खेलें, जो साइंस-कॉमर्स पढ़ना चाहते हैं वो साइंस-कॉमर्स पढ़ें।

इस दौरान छात्रा जीवन ज्योति ने बताया कि वो राजस्थान के चुरू स्थित एक छोटे गांव से है। उसके टीचर ने उसे खेलने के लिए प्रेरित किया और उसने राज्य स्तर पर दो मेडल जीते। छात्रा ने बताया कि उसके टीचर ने उसे बताया कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक  Sports School खोला है। उसने बताया कि उसने टीचर ने ही फॉर्म भरा और चयन हो गया। ज्योति ने कहा कि स्पोर्ट्स स्कूल में बहुत शानदार सुविधाएं मिल रही हैं। इसके लिए मैं सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं कि आपने यह स्कूल खोला और हमें यहां ट्रेनिंग लेने का अवसर मिल रहा है।

इसी तरह, राजस्थान के जयपुर से आए बॉक्सिंग के छात्र टिकम सिंह ने बताया कि वो 9वीं में पढ़ता है। वह घर के पास एक बॉक्सिंग अकैडमी में ट्रेनिंग करता था लेकिन वहां अच्छी सुविधाएं नहीं थी। जब उसे दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल के बारे में पता चला तो उसने यहां आवेदन किया और चयन हो गया। यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां डाइट का भी ध्यान रखा जाता है। पढ़ाई और खेल साथ-साथ चल रहा है। इससे पढ़ाई का भी नुकसान नहीं हो रहा है।

ओलंपिक के लिए खिलड़ियों को तैयार करना है, वर्तमान में Delhi Sports School  में 10 ओलंपिक खेलों में 172 छात्रों का दाखिला हुआ है

T2804408 01 e1707387595903

दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को 2020 में स्थापित किया गया था। इस यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने का साथ-साथ ओलंपिक में विशेष प्रतिभा वाले युवाओं को बढ़ावा देना है। भारत की पहली महिला ओलंपिक पदक विजेजा कर्णम मल्लेश्वरी यूनिवर्सिटी की पहली वाइस चांसलर हैं। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का मुख्य कैंपस मुंडका के घेवरा में करीब 80 एकड़ में बनाया जा रहा है। अगले तीन साल में कैंपस बनकर तैयार हो जाएगा। कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस कैंपस में करीब 2500 छात्रों व कर्मचारियों के रहने की क्षमता है।

दिल्ली में शाम नाथ मार्ग पर बने आवासीय Delhi Sports School कम उम्र से ही बच्चों के टैलेंट को पहचानने और उन्हें उच्च शिक्षा तक ले जाने के लिए एक इनक्यूबेटर के रूप में तैयार किया गया है। यह स्कूल स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूलों में से एक है, जो छठीं से 12वीं तक की शिक्षा देता है।

ये दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से जुड़ा हुआ है और एक खेल-केंद्रित पाठ्यक्रम के जरिए बच्चों को शिक्षित करता है। बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए चयनित बच्चों को रहने के लिए आवास, पौष्टिक आहार, स्पोर्ट्स ट्रेनिंग और अकैडमी से जुड़ी सभी जरूरी सुविधाएं पूरी तरह से मुफ्त दी जाती हैं। साथ ही यहां दो पेशेवर एजेंसियां प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और ट्रनर्स को ट्रेनिंग में मदद करती हैं।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 6वीं से 9वीं में प्रवेश के लिए देश भर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे और करीब 15 हजार आवेदन मिले। सात राज्यों में टैलेंट स्काउटिंग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें से 200 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया। वर्तमान में Delhi Sports School में 10 ओलंपिक खेलों में 172 छात्रों का दाखिला हुआ है।

Sports School में ओलंपिक खेलों के लिए तैयार किए जा रहे खिलाड़ियों को दिल्ली में स्थित विभिन्न अकादमी में ट्रेनिंग दी जा रही है

Sports School में ओलंपिक खेलों के लिए तैयार किए जा रहे खिलाड़ी
Sports School में ओलंपिक खेलों के लिए तैयार किए जा रहे खिलाड़ी

ओलंपिक खेलों के लिए तैयार किए जा रहे खिलाड़ियों को दिल्ली में स्थित विभिन्न अकादमी में ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें अशोक विहार ब्लॉक 2 स्थित एसकेवी प्लेग्राउंड/Delhi Sports School में तीरंदाजी में 19 छात्र ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसी तरह, त्यागराज स्टेडियम, आईएनए में एथलेटिक्स में 26, आईजीआई स्टेडियम, आईटीओ में बॉस्किंग के लिए 19, लुडलो कैसल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन के लिए 19, त्यागराज स्टेडियम, आईएनए में लॉन टेनिस के लिए 19, एसपीएम इनडोर स्वीमिंग पूल के कॉम्प्लेक्स में नए स्विमिंग पूल के उद्घाटन के बाद यहां स्वीमिंग के 16 छात्र ट्रेनिंग लेंगे।

इसके अलावा, सोल एंड शॉट शूटिंग क्लब, पंजाबी बाग में शूटिंग के लिए 18, दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में टेबल टेनिस के लिए 18, दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में वेट लिफ्टिंग के लिए 19, छत्रसाल स्टेडियम, चंदगीराम अखाड़ा में कुश्ती के लिए 17 छात्रों को ट्रेनिंग दी जा रही है। पहले साल में ही 70 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और 19 पदक हासिल किए। जबकि ट्रेनी छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 88 से अधिक पदक जीते हैं।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – CM Arvind Kejriwal ने School of Specialized Excellence की नई बिल्डिंग का किया उद्घाटन

Share This Article
Leave a comment