DM Chitrakoot ने निर्माणाधीन अन्तर्राज्यीय गेट का किया निरीक्षण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
DM Chitrakoot अभिषेक आनन्द ने अन्तर्राज्यीय गेट का किया निरीक्षण
DM Chitrakoot अभिषेक आनन्द ने अन्तर्राज्यीय गेट का किया निरीक्षण

DM Chitrakoot ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि गेट पर उत्तर प्रदेश में आपका स्वागत के लिए स्टील या पत्थर का ही बनवाएं

चित्रकूट। DM Chitrakoot अभिषेक आनन्द ने देवांगना घाटी के पास उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा में बन रहे अंतरराज्यीय/ अंतरराष्ट्रीय गेट का निरीक्षण किया । DM Chitrakoot ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि गेट पर उत्तर प्रदेश में आपका स्वागत के लिए स्टील या पत्थर का ही बनवाएं एवं बीम के नीचे भी पत्थर लगवाएं ।

DM Chitrakoot अभिषेक आनन्द ने अन्तर्राज्यीय गेट का किया निरीक्षण
DM Chitrakoot अभिषेक आनन्द ने अन्तर्राज्यीय गेट का किया निरीक्षण

उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि कार्य की गति धीमी है इसमें मैन पावर बढ़ाकर एवं टीम बनाकर प्रगति कराएं । उन्होंने सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि मटेरियल जब आ जाए तो सत्यापन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गेट पर लाइटिंग की पट्टी भी लगाएं।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पटेल तिराहा से लेकर मध्य प्रदेश की सीमा तक हो रहे रोड चौड़ीकरण का भी निरीक्षण किया ।

उन्होंने अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड को निर्देशित किया कि जो पेड़ काटे जा रहा है और जिस चिन्हित स्पाट पर पेड़ लगाना है उसकी फोटो ग्राफ्स भी रखें उन्होंने यह भी कहा कि जो पेड़ डिवाइडर में आ रहे हैं उसे छोड़ दें । DM Chitrakoot ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के लिए सहमति बन गई है एवं जिसकी नहीं बनी है सहमत के लिए जल्द से जल्द भेजें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड को निर्देशित किया कि अवर अभियंता व ठेकेदार को निर्देशित करें कि जो जमीन रोड के लिए चिह्नित की गई है उस पर कलई डालकर मार्क करवाएं ।

DM Chitrakoot ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड बांदा द्वारा बाण गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल का भी निरीक्षण किया

उन्होंने कहा कि जहां पर मिट्टी डालनी है वहां मिट्टी डालकर कार्य में प्रगति कराएं। तत्पश्चात DM Chitrakoot ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड बांदा द्वारा बाण गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुल के पास में साइन बोर्ड लगवाए व पुल के बॉर्डर को पेंटिंग भी करवाए। उन्होंने राज्यसेतु निगम को निर्देशित किया कि रोड के किनारे रोड वाल/ एंगल लगवाए जिससे की दुर्घटना न हो। जिलाधिकारी ने राज्यसेतु निगम को निर्देशित किया कि डब्ल्यू एल एल करने के पश्चात रोलर चलकर ही विटुमिन कराएं ।

DM Chitrakoot ने पुल का एस्टीमेट साइड पर न ले आने पर उन्होंने परियोजना प्रबंधक सेतु निगम व सहायक अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राज्य सेतु निगम को निर्देशित किया की पुल के बॉर्डर पर इंडिकेटर लाइट भी लगवाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण स्थल पर ही रोड की मानक/गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सत्येंद्र नाथ, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढे़ं – DM Abhishek Anand की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक

Share This Article
Leave a comment