DM Abhishek Anand की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
DM Chitrakoot अभिषेक आनंद की स्वीप संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक
DM Abhishek Anand की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

DM Abhishek Anand ने अधिशासी अभियंता जिला पेयजल स्वच्छता मिशन समिति आशीष कुमार भारती को निर्देशित किया

चित्रकूट। DM Abhishek Anand की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिलौटा, चांदी बागर, सिलौटा में चल रहे कार्यों का समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पानी सप्लाई हो रहा है वहां सुबह शाम दोनों मीटिंग पानी सप्लाई कराए।

DM Abhishek Anand की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
DM Abhishek Anand की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

सिलौटा मुश्तकिल में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर DM Abhishek Anand ने अधिशासी अभियंता जिला पेयजल स्वच्छता मिशन समिति आशीष कुमार भारती को निर्देशित किया कि अधिशासी अभियंता विद्युत से बैठकर समस्या को सॉल्व कराएं उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत का एक हफ्ते का डेटा रिकॉर्ड भी रखें एवं मुख्यालय भेजें कहा कि इसमें अगर जो बदलाव करना है तो अभी चेंज हो जाए।

उन्होंने अधिशासी अभियंता जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति को निर्देशित किया कि जीवीपीआर व एलएनटी को एक पत्र जारी करें कि आंगनबाड़ी केंद्रों के नलों पर पीएसपी भी करवाए । जीवीपीआर द्वारा रैपुरा में कराएं जा रहे कार्यों को के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा की जो पत्थर हटाकर कर पाइपलाइन बिछाई जा रही है उसे यथा स्थिति में लगवाए छोड़े ही नहीं, एवं कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति नहीं होगी तो कार्रवाई की जाएगी।

DM Abhishek Anand ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जनपद चित्रकूट के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है

DM Abhishek Anand ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जनपद चित्रकूट के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जनपद में पानी की समस्या है इसके निदान के लिए सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्यों में गुणवत्ता होना चाहिए।

aanchalikkhabre.com DM Chitrakoot1

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट अमृत पाल कौर, अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे उमेश चंद्र निगम, प्रभागीय बना अधिकारी नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, अधिशासी अभियंता जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति मिशन आशीष कुमार भारती, एलएनटी प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीकाकरण जीआर रमतेले, जीवीपीआर प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीनिवासन, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Wild Pig के हमले से 30 वर्षीय युवक गम्भीर रुप से घायल

Share This Article
Leave a comment