मोतिहारी-अध्यक्ष व कार्यकारिणी पद के लिए नामांकन दाखिल-आंचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 118

मोतिहारी-अध्यक्ष व कार्यकारिणी पद के लिए नामांकन दाखिल-आंचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार

मोतिहारी जिला के घोड़ासहन:पैक्स चुनाव में पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 13 एवं कार्यकारिणी के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। प्रथम दिन 11 बजे से ही नॉमिनेशन का कार्य शुरू किया गया है। जिसमे श्रीपुर पैक्स के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष व को-आपरेटिव बैंक जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,चन्द्रकिशोर सिंह, बरवा कला से बिंदेश्वर सिंह,विशुनपुर से सुभाष कुमार,विजयी से कृष्णा प्रसाद,जनीफ अंशारी,बगही भेलवा से सौरभ कुमार,समन पुर से राम सिंह यादव,घोड़ासहन उतरी से विश्वनाथ प्रसाद यादव,लौखान से सतेंद्र कुमार,पुरनहिया से अभय कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह समेत 13 पैक्स सदस्य व् अध्यक्ष के लिये अपना नामांकन किया है। नामांकन प्रक्रिया शुरू है।

Share This Article
Leave a Comment