राजेश जिज्ञासु
नई दिल्ली- फेडरेशन कप बेसबाल 2023 का आयोजन 4 से 8 अगस्त तक भोपाल मध्यप्रदेश में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश भर की टीमें भाग ले रही हैं। इस आयोजन में शामिल होने वाली टीम को 2 अगस्त सांय 5 बजे से पहले अपना पंजीकरण करवाना होगा।
उक्त जानकारी ओ.पी.जे.एस. यूनिवर्सिटी के संस्थापक एवं बेसबाल सॉफ्टबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. जोगेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को पचास हजार, द्वितीय को तीस हजार, तृतीय को बीस हजार, चौथे को दस हजार तथा पांचवे स्थान पर रहने वाली टीम को पांच हजार रुपए नकद ईनाम दिया जाएगा।
फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. जोगेंद्र सिंह ने आगे बताया कि साउर्थन विन्टर लीग 2023 मैक्सिको में जाने वाली राष्ट्रीय टीम का चयन 7 अगस्त को भोपाल में किया जाएगा। फेडरेशन के महासचिव मनोज कोहली ने बताया कि बेसबॉल सॉफ्टबॉल अमेरिका का राष्ट्रीय खेल है, जो दुनिया के लगभग 170 देशों में उत्साहपूर्वक खेला जा रहा है। इस खेल में कैरियर के रूप में हमारे खिलाडिय़ों के लिए अपार संभावनाएं एवं उज्जवल भविष्य है। भारत में भी बेसबाल सॉफ्टबाल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।