गाज़ियाबाद-शादी का कार्ड देने आए,हथियारों के बल पर महिला को बंधक बनाकर लूट कर ले गए सोने चांदी की ज्वैलरी व लाखो रुपए कैश-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 17 at 7.23.06 AM

गाजियाबाद:
साहिबाबाद थाना के शालीमार गार्डन चौकी क्षेत्र इलाके पप्पू कॉलोनी में शादी का कार्ड देने आए दो युवकों ने एक महिला से तमंचा में चाकू की नोक पर लूट की घटना का मामला सामने आया है। जिसमें 7 तोला सोना 400 ग्राम चांदी और एक लाख 13 हजार नगद लूटकर मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है व पीड़ित महिला बुरी तरह डरी व शहमी हुई है। पूरे घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जिला बदायूं के रहने वाले बुदरिस पप्पू कॉलोनी की गली नंबर A/81 में अपने परिवार सहित रहते हैं। भोपुरा इलाके में पुराने लकड़ी के फर्नीचर की दुकान चलाते हैं आज सुबह करीब 12:00 बजे दो युवक शादी के कार्ड के बहाने घर के अंदर घुसे जहां उनकी पत्नी मुन्नी अकेली थी। पीड़िता महिला को पहले तमंचे से डराकर हाथ पांव बांध दिए। और चाकू की नोक पर रखकर घर में रखी ज्वैलरी व कैश पूछा महिला के बताए अनुसार जगह से सारा सामान इकट्ठा कर महिला के मुंह में कपड़ा भर कर मौके से फरार हो गए।

साहिबाबाद थानाध्यक्ष अनिल शाही ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है मामला अभी संदिग्ध लग रहा है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम का पता चल पाएगा।

Share This Article
Leave a Comment