जिला कटनी – आश्रम विश्व सेवा समिति बिलायत कला में त्यागी जी सहित प्रतिष्ठित समाजसेवियो द्वारा
हनुमान जी महाराज की पवित्र ऊर्जा से पूर्ण बज्राग की साधना पुस्तक का विमोचन किया गया। हनुमान जी महाराज की कृपा से रामजी दुबे द्वारा लिखी गई है। हनुमान जी की अद्भुत कृपा हुई जिसका विमोचन मां भद्रकाली के दरबार ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम में पंडित प्रकाश भोमियाजी विश्व हिन्दू परिवार,पंडित अरविंद तिवारी जी गायत्री परिवार,अंकिता तिवारी भाजपा परिवार,शैलेन्द्र आसाटी जी समाजसेवी,अमरदीप जी डी.ऐ.वी.विद्यालय,उत्तर प्रदेश से दिवाकर द्विवेदी जी डायरेक्टर जे.एस .एस ,गणेश तिवारी जी सुरेन्द्र मिश्रा जी अधिवक्ता सहित हजारो लोग उपस्थित रहे और रामजी की पुस्तक वज्रांग की साधना को सराहा।