धान खरीदी केंद्र में अवैध वसूली को लेकर, खाद्य आपूर्ति निगम से खरीदी केंद्र पहुंचे अधिकारी- आँचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

13 जनवरी को किसान गुलाब जैन द्वारा धान खरीदी केंद्र में अवैध वसूली को लेकर सर्वेयर का वीडियो बनाया गया था जिसमें किसानों से ₹100 कुंतल पैसे लिए जा रहे थे जो वीडियो गुलाब जी द्वारा सचिन मोदी को भेजा गया सचिन मोदी ने निरंतर सोशल मीडिया के अलावा उच्चाधिकारियों भेजा जिसके परिणाम स्वरूप आज खाद्य आपूर्ति निगम से खरीदी केंद्र पहुंचे अधिकारी

किसान गुलाब जैन को लगातार धान खरीदी केंद्र सर्रा सर्वेयर एवं उनके साथियों द्वारा निरंतर वीडियो वायरल करने के कारण धमकियां मिल रही थी आज सहायक आपूर्ति अधिकारी एसपी शुक्ला
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रवीण दुबे दीक्षा गुप्ता आदित्य दहिया केंद्र पर जांच करने पहुंचे सचिन मोदी से संपर्क किया कि आप गुलाब जैन को केंद्र पर भेजें तुरंत मोदी ने गुलाब जैन से मैंने संपर्क किया उसने अकेले जाने से मना कर दिया तुरंत सचिन मोदी तारादेही जंगल के पास पहुंचे जहां पर गुलाब ने अपना होना बताया था जहां से मोदी गुलाब जैन को लेकर खरीदी केंद्र पहुंचे जहां पर गुलाब जैन के अलावा भी कई किसानों ने धान खरीदी में पैसा लेने की बात बताई सभी के बयान दर्ज हुए अधिकारियों ने शीघ्र कार्यवाही कराने की बात कही निस्वार्थ सामाजिक संगठन प्रमुख सचिन मोदी ने कहा कि शीघ्र दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती तो किसानों को साथ लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा.

Share This Article
Leave a Comment