बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 182

 

चित्रकूट।जिला के लोगो को वरदान साबित होने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे आपको बतादे कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट धाम नगरी के लिए जहां वरदान के रूप में बन रही हैं तो वही एक्सप्रेसवे निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है जिससे लोगों को एक्सप्रेस वे ध्वस्त होने की चिंता सता रही है लोगों का मानना है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के कुछ महीने बाद ही गड्ढों में तब्दील हो जाएगी सूत्रों की मानें तो सूत्रों का कहना है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में खुलेआम घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें पहाड़ की लाल मुरूम व बालू का डामरीकरण में भी खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है जिससे स्पष्ट होता है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्माण में खुलेआम गुणवत्ताहीन कार्य करके सरकार की करोड़ों रुपए को डकारने का ठेकेदारों ने अधिकारियों से सांठगांठ करके जिम्मा ले लिया है वहीं अब देखना यह है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में लगी सामग्री की कब जांच होगी या फिर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लोगों के लिए एक सपना बनकर ही रह जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment