:- सुपौल जिला मुख्यालय के जद यू जिला कार्यालय सुपौल के सभा भवन में जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ सह ग्रामीण चिकित्सा सेवा समिति की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष अभिनंदन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई । संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री निवास सिंह रहें उपस्थित. सभा का संचालन चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद आलम ने किया । श्रीनिवास ने बताया कि बिहार सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले में बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति तकनीकी सेवा आयोग करेगा । पूर्व की परीक्षा मे प्राप्तांक के आधार पर नियुक्त किया जा सकेगा । इसके लिये अलग से अपेक्षा नहीं ली जाएगी न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष कर दिया गया है उपस्थित सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं डॉ0 एल बी सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया । वही संस्था के जिला सचिव डॉ एके ठाकुर का निधन को लेकर सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ0 एल बी मंडल, सुमित्रा देवी ,शंभू चौधरी, प्रकाश कुमार प्रभात, राजेश चौधरी , अनिल कुमार, रंजीत कुमार ,अख्तर आलम , कमल किशोर तांती, विजेंद्र मंडल, अनिल कुमार मेहता, श्याम सुंदर साह, विमल कुमार चौधरी, उमाशंकर चौधरी, राधेश्याम चौधरी ,नीलम कुमारी ,बीके यादव ,सदानंद यादव, दिलीप पाल, देव नारायण शर्मा, राधेश्याम मेहता आदि लोग उपस्थित हुए ।