राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में हरदोई जनपद से शिक्षक अभिषेक व चंद्रकेश हुए सम्मानित

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 06 at 60237 PM

 

नरेंद्र शुक्ला
हरदोई

शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन, उ.प्र. के तत्वाधान में 6 अगस्त 2023 दिन रविवार को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान में राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला विषय हिंदी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा तैयार की गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से हिंदी विषय मे नवाचार करने वाले शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे। जिसके बाद प्राप्त आवेदन से कुछ अच्छे नवाचार वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण के लिए 06 अगस्त 2023 को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया गया। कार्यशाला में अतिथि की भूमिका में पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन व बदायूँ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, उप शिक्षा निदेशक लखनऊ अजय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान प्रधान सम्पादक डॉ अमिता दुबे व राज्य शिक्षा संस्थान प्रवक्ता हरेराम पाण्डेय उपस्थित रहे। जनपद हरदोई से विकास खण्ड टड़ियावां के प्राथमिक विद्यालय हरीपुर ग्रंट के शिक्षक अभिषेक कुमार मिश्र व विकास खण्ड कछौना के संविलियन विद्यालय कछौना के शिक्षक चंद्रकेश यादव ने प्रतिभाग कर अपने नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया। सभी प्रतिभागी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतीकरण किया। सभी प्रतिभागी शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अपने द्वारा किये जा रहे नवाचारों का प्रचार-प्रसार कर अन्य लोगों को भी लाभान्वित करने के लिए कहा गया।

Share This Article
Leave a comment