मेरी माटी, मेरा देश‘ अभियान की सफलता शतिप्रतिशत सुनिश्चित की जाये:-एमपी सिंह

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

नरेंद्र शुक्ला
हरदोई

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने 09 से 15 अगस्त 2023 तक आयोजित होने वाले ‘ मेरी माटी, मेरा देश‘ अभियान के सम्बन्ध में सभी नोडल एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर निकायों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सफलता शतिप्रतिशत सुनिश्चित करें।
उन्होने अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं में शासन के निर्देशानुसार तिथिवार बैठक आहूत कर मिट्टी संग्रहण, प्रार्थना सभा, माटी गीत, प्रभातफेरी, शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान एवं राष्ट्रभक्ति गीत, वीरों की गाथा, व्यवसायिक कृषक, बेषभूषा, मिनी मैराथन, बैण्ड वादन, आजादी नायकों पर एकल अभिनय, रंगोली, जादू, कठपुतली, कवि सम्मेलन, हर घर झण्डा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद परिजनों के सम्मान आदि कार्यक्रमों का भव्य एवं सफल आयोजन कराये जायें और कार्यक्रम में क्षेत्र के मा0 जनप्रनिधियों का आमंत्रित किया जाये।

Share This Article
Leave a comment