➖➖➖➖➖➖➖➖➖
नरौल न्यूज:- ग्राम नरौल में प्राचीन शिव मंदिर पर इस बर्ष भी समस्त गांववासियों के सहयोग से श्रीमद भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है जिसमें परीक्षित शांति देवी पत्नी माता प्रसाद एडवोकेट है श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा आज हाथी घोड़ा पालकी के साथ धूमधाम से ग्राम नरौल में शिवालय से सोनभद्रका नदी से जल भरकर समूचे नगर से होकर कलश यात्रा निकाली गई। जिसका जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया शांति देवी के सर पर श्रीमद्भागवत पुराण का जगह जगह पूजन किया गया एवं सिर पर कलश रखकर कलश माता बहिने कथा स्थल ग्राम नरौल पहुँची और कथा बाचक साध्वी प्रीतिका तिवारी जी ब्यास के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का श्री गणेश किया गया। अटल तिवारी पत्रकार.
गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ- आँचलिक ख़बरें- आँचलिक ख़बरें

Leave a Comment
Leave a Comment