मनीष गर्ग
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में सोमवार लगभग शाम 4 बजे भीषण आग लग गई. भवन के तीसरी मंजिल पर लगी यह आग इतनी विकराल हो गई कि देखते ही देखते छठवीं मं मंजिल तक पहुंच गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिस कारण एसी ब्लास्ट हुआ और आग तेजी से बढ़ती चली गई.
आग इतनी भयानक है कि 12 घंटे बाद भी इस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकि दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे. लेकिन इसके अलावा सेना को भी मोर्चा संभालना पड़ा. वहीं सोमवार देर शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स को भी मदद करने का निर्देश दिया.
भोपाल के जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सतपुड़ा भवन की इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल, सेना और सीआईएसएफ सहित सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाया गया है. स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही है. उम्मीद है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा वहीं मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि भोपाल अग्निकांड की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन आग बुझाने में लगा हुआ है. सीएम ने भी पीएम मोदी से बात की और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सतपुड़ा भवन में लगी आग की घटना की जांच उच्च स्तरीय की जाएगी.
सतपुड़ा भवन में लगी आग में राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन सरकारी विभाग का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. बता दें कि इस बिल्डिंग में कई सरकारी ऑफिस हैं. वहीं विपक्ष इसको लेकर सरकार पर हमलावर है. उसने इस अग्निकांड को साजिश करार दे दिया है. कांग्रेस ने कहा कि इसमें भ्रष्टाचार की फाइलें जला दी गई हैं.
सीएम शिवराज ने गृह मंत्री अमित शाह को भी इस अग्निकांड की जानकारी दी और जरूरी मदद मांगी. वहीं रक्षा मंत्री के निर्देश पर AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर बकेट से भवन के ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे. सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फोन पर घटना से अवगत कराया. सतपुड़ा भवन में लगी आग के कारणों को जानने के लिए सीएम शिवराज ने एक कमेटी गठित की है. इस कमेटी में एसीएस होम राजेश राजौरा, पीएस अर्बन नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर होंगे. इस कमेटी के सदस्य प्रारंभिक कारणों का पता लगाएंगे औऱ सीएम शिवराज सिंह चौहान को रिपोर्ट पेश करेंगे.