मनीष गर्ग
उपसंचालक के गोल मोल जवाब से नाराज है संयुक्त संचालक (उर्वरक) , विधायक प्रदीप पटेल के ध्यानाकर्षण में नही दी थी स्पष्ट जानकारी, सतना में खाद के कालाबाजारी करने वालों पर अधिकारी थे मेहरबान, खाद कालाबाजारी के 8 प्रकरण होने के बाद भी सिर्फ 1 पर की गई FIR, वैभवलक्ष्मी जिगनहट, वैभवलक्ष्मी बांधी, जयबद्री विशाल, विंध्या स्टील सेंटर ट्रांसपोर्ट नगर, रेनुमल एंड संस जय स्तम्भ जैसी कई नामी फर्मो पर दिखाई थी अधिकारियों ने मेहरबानी। किसानों को महंगे रेटों में बेच रहे थे नकली खाद, धीरज तिवारी अपने पिता जगन्नाथ तिवारी के नाम पर बेच रहे थे जिले में मिलावटी खाद, उपसंचालक की मिली भगत से सतना में किसानों का खुलेआम हो रहा था शोषण।
सतना में खाद के कालाबाजारी करने वालों पर FIR के आदेश
Leave a Comment
Leave a Comment