Sports Competition:डाइट पलवल में प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Sports Competition:डाइट पलवल में प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Sports Competition: कुरुक्षेत्र 11 मार्च स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन टीचर एजुकेशन पलवल कुरुक्षेत्र के निदेशक डॉक्टर ऋषि गोयल के मार्गदर्शन में सोमवार को संस्थान में प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (Sports Competition) का शुभारंभ किया गया। संस्थान जो आदर्श शिक्षक बनाने के लिए सदैव प्रतिबंध रहता है।
Sports Competition:डाइट पलवल में प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
संस्थान की स्पोर्ट्स कमेटी समन्वयक डॉक्टर रीता द्वारा सफल संचालन किया। डॉ रीटा ने बताया कि अपने संस्थान में 9 प्रांतों के विद्यार्थी है सभी में बहुत उत्साह हैं बच्चे निरंतर अभ्यास कर रहे है दो दिवसीय खेलों में निम्न खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही है।

Sports Competition में डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि अच्छे स्वस्थ के लिए दिन का एक घंटा जरुरी है खेलो में

उन्होंने कहा कि सोमवार को लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, थ्री लैग रेस, 100 मीटर रेस, सैक रेस, साइकिल रेस, नींबू स्पून रेस, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, कबड्डी, खो-खो की लड़कियों और लडक़ों की प्रतियोगिताए करवाई गई। खेलों का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद में खेल के मैदान में दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया।
Sports Competition:डाइट पलवल में प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Sports Competition
डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि दिन में एक घंटा अवश्य खेल को दे। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक निवास करता है खिलाडिय़ों को बढ़ चढक़र खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। खेलों में हरियाणा की भूमिका का विस्तारपूर्वक वर्णन किया तथा ओलम्पिक के इतिहास के बारे में बताया।
विशिष्ट अतिथि संतोष शर्मा प्राचार्य डाइट पलवल कुरुक्षेत्र ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया संस्थान प्रभारी डॉक्टर प्रवीण कुमार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। डाइट प्राचार्या द्वारा भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। डॉ प्रवीण, डॉ रीटा, डॉ सुमन्त, डॉ अजमेर, डॉ विनय, डॉ सुमन, सुनीला, जयदेव, ऋतु व निर्णायक की भूमिका में कमल, अरविंद, इंद्रजीत, प्रमोद उपस्थित थे।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment