वाहन चेकिंग अभियान के दौरान Flying squad के माध्यम से थाना प्रभारी ने अवैध राशि की जब्त
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु जिला अंतर्गत चारों विधानसभा में विभिन्न चेक पोस्ट पर कार्यरत स्थैतिक जांच टीम के द्वारा 24 घंटे सघन जांच किया जा रहा है एवं Flying squad के द्वारा सभी संदिग्ध स्थलों पर सूचना मिलते ही जाकर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में सिमरी बख्तियारपुर के गोरा पुल के पास जो की बख्तियारपुर थाने में पड़ता है। विशेष वाहन चेकिंग अभियान के द्वारा श्री सुरेंद्र कुमार शाह पिता अशोक शाह सकीं जिला मधुबनी के पास कुल 159700 पाया गया। जब्त राशि के विरुद्ध कोई भी प्रमाणिक प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाने की स्थिति में स्टैटिक जांच दल के द्वारा Flying squad के माध्यम से संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा राशि की जब्ती की कार्यवाही की गई।
व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि एफ एस टी दल के दंडाधिकारी शुभम वर्मा द्वारा राशि की जब्ती कर सिसरी बख्तियारपुर थाना में जमा करवाई गई। इसी के साथ आगामी दिनों में पूरे जिले को हाई एलर्ट पर रखा गया है। किसी भी परिस्थिति में मतदान को अप्रभावित रखा जाएगा, निष्पक्ष एवं सफल मतदान सुनिश्चित किया जाएगा।
बिहार से दिपेंद्र कुमार
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Bihar News: नौहट्टा उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुँचे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एवं मुकेश सहनी