लखनऊ – साइबर फ्रॉड का खुलासा कर चार ठग हुए अरेस्ट

News Desk
1 Min Read
Digital technology panel
Digital technology panel

 

नरेंद्र शुक्ला

ठगी का मास्टरमाइंड दिल्ली में बैठकर चला रहा था लखनऊ में ठगी का गिरोह

बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास ट्रिनिटी स्क्वायर बिल्डिंग में चल रहा था ठगी का ऑफिस

मास्टरमाइंड करन शर्मा और अमन कुमार ने लखनऊ में हायर किया था गिरोह के लोग

टेली कॉलिंग के द्वारा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का डाटा हासिल कर लोगों को बनाते थे निशाना

शातिर ठग ने लखनऊ से विशाल विश्वकर्मा, रौनित कुमार, केएस प्रशांत श्रीवास्तव, विवेक कुमार और सुनील कुमार तिवारी को किया था हायर

पुलिस ने साइबर ठगों के पास से 95200 रुपए की नकदी, 22 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड और एक लैपटॉप किया बरामद

जानकीपुरम पुलिस और लखनऊ की साइबर टीम के संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता।।

Share This Article
Leave a Comment