चित्रकुट Bundelkhand गौरव महोत्सव में समापन के दिन खतरनाक विस्फोट

Aanchalik khabre
3 Min Read
Four youths died in Bundelkhand Gaurav Mahotsav blast

Bundelkhand गौरव महोत्सव विस्फोट में चार किशोर युवकों की मौत

चित्रकूट। Bundelkhand गौरव महोत्सव कार्यक्रम के दौरान हादसे में चार किशोर युवकों की मौत के मामले को सीएम योगी आदित्य नाथ ने गंंभीरता से लिया है। एडीजी को निर्देश दिए कि मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जाए। सदर कोतवाली में आतिशबाजी कंपनी के संचालक व व्यवस्थापक समेत 15 के खिलाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Four youths died in Bundelkhand Gaurav Mahotsav blast
Bundelkhand गौरव महोत्सव विस्फोट में चार किशोर युवकों की मौत
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आतिशबाजी स्थल पर हादसे में चार की मौत हुई है जिनके नाम पता ऐसे हैं कर्वी  के मिशन चौराहा निवासी प्रभात पुत्र धर्मेंद्र, कर्वी  माफी के विद्यानगर निवासी यस पुत्र विश्व प्रताप, पारस पुत्र हंसराज व मोहित पुत्र मुकेश के रूप में पहचान हुई है।
Four youths died in Bundelkhand Gaurav Mahotsav blast
Bundelkhand गौरव महोत्सव विस्फोट में चार किशोर युवकों की मौत
इस संबंध में कार्यक्रम में आतिशबाजी का काम कराने वाली इंदौर की डोंप कंपनी के संचालक व व्यवस्थापक मुंबई के हर्ष कामदार व इंदौर के पंंकज जाट समेत 15 अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनके खिलाफ धारा 286, 336,338, 304 आईपीसी व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज है।
IMG 20240214 WA0282 e1708071696307
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने बताया कि इस कंपनी के छह लोगों को कोतवाली में पूछताछ के लिए बैठाया गया है। एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि बड़ी जटिल स्थिति में विस्फोट हुआ है इसीलिए प्रयागराज से और आगरा से दो विशेष जांच टीमों को बुलाकर उनका काम शुरू करवा दिया गया है कोशिश की जाएगी की बहुत जल्द ही हम इसके सुराग की तहत तक जाएं और दोषियों को तुरंत सजा मिले।
Four youths died in Bundelkhand Gaurav Mahotsav blast
Bundelkhand गौरव महोत्सव क की इस घटना से दुखी होकर सपा के कर्वी  सदर विधायक अनिल प्रधान ने कल अस्पताल जाकर के गंभीर चोटिल युवकों से मिले और देखा। सदर विधायक ने पोस्टमार्टम के पहले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की साथ ही परिजनों को 25 25 लाख  रुपए  की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment