जिला कटनी हल्का क्रिकेट टूर्नामेंट कें फाइनल मुकाबले में पहलें बैटिंग करतें हुऐ हल्का टीम नें 101 रन बनाए जबाब में सिमरिया की टीम नें शेष दो बाल रहते हुऐ मैच जीत लिया विजेता टीम 11500 रूपयें की नगद एक शील्ड उपविजेता टीम को 6500 रूपयें शील्ड प्रदान की गई हल्का टीम को मंडलम् अध्यक्ष युवा कांग्रेस पं. रवि अवस्थी द्वारा अपनीं ओर से एक क्रिकेट बैट 200 रूपयें प्रदान किया वहीं सिमरिया टीम कों 200 रूपयें प्रदान किऐ कार्यक्रम में मंडलम् अध्यक्ष युवा कांग्रेस पं. रवि अवस्थी , नीरज राय मंडलम् अध्यक्ष , राहुल राय ,अश्विनी राय सेक्टर अध्यक्ष , राजनरायण राय आशोक बागरी सेक्टर अध्यक्ष . कमलेश रजक , रामनाथ बागरी मिलन मरावी , जगदीश सिंह , सुशील सिंह ,वीरेंद्र सिंह समस्त हल्का ,बोदा कें ग्रामीण प्रतियोगिता फाइनल मैच में सम्मिलित रहें हैं।