पूर्व विधायक पिरौनिया बसवाहा भागवत कथा में हुए शामिल-आंचलिक ख़बरें -मोनू शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 01 at 2.12.08 AM 2

 

भगवान श्री कृष्ण का चरित्र मित्रता की सीख देता है ; शास्त्री जी

भागवत कथा हमें सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है : पिरोनियाWhatsApp Image 2022 02 01 at 2.12.08 AM 1

भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया आज ग्राम वसवाह में आयोजित भागवत कथा मे पहुंचे, जहां पौथीपूजन एंव कथावाचक श्री विनोद शास्त्री वाराणसी जी का पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने स्वागत किया , एवं कथा का रसपान किया | आज कथा व्यास श्री विनोद शास्त्री ने श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता का मार्मिक वर्णन किया एवं श्री कृष्ण के मित्रता व्यवहार और भगवान श्री कृष्ण के मैत्री भाव का वरणन करते हुए कहां थी भगवान भक्त के भाव में वशीभूत रहता है और मित्र का मान और सम्मान हमेशा भगवान में रखा है | इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि कलयुग में भगवान के नाम का स्मरण मनुष्य को सही मार्ग पर ले जाता है एवं कथा भागवत के माध्यम से मनुष्य को सत्य मार्ग पर चलने का अवसर मिलता है, अतः सभी ग्रामवासी भगवान के बताए मार्ग का अनुसरण करके समाज हित में काम करें | इस अवसर पर मंडल महामंत्री संतोष दांगी, गौरी शंकर पटेल ग्राम बसवाहा ,रमाकांत सरपंच, रवि नामदेव ,बबलू दोहरे ,मनोज सरपंच, राजू शर्मा, बलवीर कुशवाहा ,स्वामी शरण मुद्गल, सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment