पर्यावरण है सबकी जान वृक्ष लगाकर करो इनका सम्मान इन नारों के साथ में इनरव्हील क्लब मैन झाबुआ द्वारा हाथीपावा की पहाड़ी एवं श्री महावीर बाग पर कलेक्टर झाबुआ सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी की विशेष उपस्थिति में 20 नीम के पौधे रोपे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा की प्रकृति को सजाना है पेड़ हमें लगाना है इस उद्देश्य से हमे वृक्षारोपण को निरंतर जारी रखना हैं। क्लब अध्यक्ष श्रीमती समता काठी ने नीम के पौधे रोपने के साथ इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टी गार्ड लनाने का संकल्प भी सभी सदस्यों के साथ लिया।क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिसोदिया ने बताया कि हमारा ग्रुप इस बात के लिए भी संकल्पित है कि हम पूर्व में क्लब के सदस्यों द्वारा नगर के विभन्न क्षेत्र में रोपे पौधे की भी नियमित देखरेख पेड़ बनने तक करें।
इनरव्हील क्लब मैन झाबुआ ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment