आवास योजना के अधूरे कार्यो को समय से कराये पूरा
चित्रकूट। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड रामनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देऊंधा के प्रांगण में ग्राम वासियों के समक्ष चैपाल लगाकर विकास कार्यों का सत्यापन करके समस्याएं सुनी।
जिलाधिकारी ने चैपाल के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत राजापुर के मौजूद न रहने पर इन से जवाब तलब करने व प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास व शौचालय के लाभार्थियों से कहा कि जिन जिन लोगों के अभी कार्य अधूरे हैं तत्काल पूर्ण करा लें नहीं तो दूसरी किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा और आपसे वसूली की कार्यवाही कराई जाएगी । उन्होंने ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देश दिए कि जो हैंडपंप खराब हैं उन्हें तत्काल ठीक कराएं। जिला विकास अधिकारी से कहा कि गांव में चैपाल के दौरान योजनाओं के लाभार्थियों को अवश्य बुलाया जाए। ताकि उनसे विकास कार्यों व लाभ के बारे में जानकारी की जा सके। गौशाला के संचालन पर ग्राम वासियों से कहा कि सब लोग गौशाला में मदद करें ग्राम प्रधान व सचिव ही जिम्मेदार नहीं है सभी लोग मिलजुलकर चारा भूसा की व्यवस्था कराएं। हम लोगों ने व्यवस्था की है उसमें सहयोग करें तथा शासन से एक गोवंश रखने के लिए रू0 तीस प्रतिदिन दिया जाता है एक व्यक्ति चार गोवंश रखें और प्रतिदिन रू0 एक सौ बीस दिया जाएगा गोमूत्र और गोबर से भी कई चीजें बनाई जा रही है यहां के गौशाला में गोबर गैस का प्लांट लगाया जाए जो लोग गोवंश को रख रहे हैं उसे दूध देने के बाद छोड़ेंगे नहीं क्योंकि आपके नाम से गोवंश की टैगिंग की जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर कहा कि जो लोग छूट गए हैं उन्हें तत्काल लाभ दिलाया जाए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि आज यहां पर कैंप लगाया गया है उसमें सभी लोग अपना देख ले कि किस कारण से नहीं प्राप्त हुआ है। ग्राम का भ्रमण किया जिसमें उन्होंने बैजनाथ, गुड़िया देवी, हरिप्रसाद के आवास को देखा जिसमें छपाई, पुताई ना होने पर सचिव व प्रधान को निर्देश दिए कि तत्काल प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासांेके छपाई पुताई करा कर लोगों का पेंट कराते हुए लाभार्थी का नाम लिखाया जाए तथा ग्राम में जहां पर नालियां टूटी फूटी है उन्हें ठीक कराएं और साफ-सफाई ठीक ढंग से कराई जाए।
———–