खबर पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम कनाखेड़ी -झिरी रोड की है जहा कट्टे की नोक पर किसानों से 1लाख 15 हजार रु की लूट कर एवं टैक्टर की लाइट तोड़कर आरोपी हुये फरार सूचना पर एसपी,एसडीओपी सहित पुलिस मौके पर पहुँचे जहा घटनाक्रम का जायजा लिया और फ़रियादि की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटनाक्रम की जानाकरी के अनुसार फ़रियादि अनेक सिह पुत्र परसराम धाकड़ उम्र 29 साल निवासी सेगाडा ने देवेन्द्र, अंकेश ओर विनोद धाकड़ के साथ थाना पहुचकर बताया कि वह पोहरी गल्ला मंडी से अजबाईन बेचकर बापिस अपने घर जा रहे थे जहा रास्ते मे कनाखेड़ी रोड पर सरसो के खेत से 4 लोग निकले और टेक्टर के सामने आए और कट्टे की नोक पर 1लाख 15 हजार रु नगदी जबरदस्ती लूट कर ले गए। सूचना मिलते ही एसपी राजेश चंदेल एसडीओपी निंरंजन सिह राजपूत सहित पुलिस बल मौके पर पहुचे ओर घटनाक्रम का जायजा लिया।
जहा पुलिस ने धारा 394,427,11/13 डकैती अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कनाखेड़ी रोड पर कट्टे की नोक पर किसानों से लूट,क्षेत्र में फैली दहशत- आंचलिक ख़बरें -इरफान खान
Leave a Comment
Leave a Comment
