बदायूं!भारतीय जोशी युवा संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज पत्र लिखकर बदायूं सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता को अपने समाज का समर्थन देने का एलान किया।
गुरुवार को जोशी समाज के भारतीय जोशी युवा संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता राजकुमार जोशी के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और एक राय होकर भाजपा प्रत्याशी नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता को अपने समाज का समर्थन पत्र सौंपा। साथ ही उन्होंने समर्थन पत्र की प्रति भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता और नगर अध्यक्ष बिट्टन भाई को भी भेजी।इस मौके पर जोशी समाज के सभी युवाओं ने संयुक्त रूप से कहा कि महेश गुप्ता जैसा सज्जन प्रत्याशी और कोई नही है उन्होंने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में किसी भी समाज के विरुद्ध कोई कार्य नहीं किया और केवल क्षेत्र के विकास पर ही अपना ध्यान आकर्षित किया।महेश गुप्ता जी ने सभी धर्म व सभी समाज के नेता के रूप में sni पहचान बनाई है।इसीलिए आज जोशी समाज खुले मंच से उन्हें समर्थन देने की घोषणा करता है। बोले महेश गुप्ता जी की इस बार ऐतिहासिक जीत होगी