Coaching से निखरेगा बच्चों का भविष्य
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जिले के युवाओं का भविष्य निखारने के लिए तैयारिया तेज हो गई है। इस योजना के लिए 15 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे एक जुलाई से Coaching शुरू हो जाऐगी। शासन द्वारा सिविल, नीट जेई,एनडीए, सीडीएस, की निःशुल्क Coaching प्रदान की जायेगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी रामशंकर पटेल ने बताया कि कोंचिग का संचालन राजकीय महिला महाविद्यालय हमीरपुर में हो रहा है। अभ्यर्थी विकास भवन में 15 जून तक फोटो और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों 10वी, 12वी, और स्नातक की मार्कशीट की छायाप्रति लाकर आवेदन कर सकते है। छात्र छात्राओं कोर्स को आर्डिनेटर अभिषेक तिवारी नंम्बर 9044534742 व कार्यालय नंम्बर आशीष कुमार 6392035219 से संम्पर्क करें।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages: –
इसे भी पढ़े: –Uttar Pradesh News: National Journalist Assembly ने पत्रकार पर हो रहे अत्याचार पर की कड़ी निंदा