G.B. Modi Vidya Mandir में विंटर फेस्टिवल आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
G.B. Modi Vidya Mandir में विंटर फेस्टिवल आयोजित
G.B. Modi Vidya Mandir में विंटर फेस्टिवल आयोजित

अम्बेडकर नगर, बाकरा रोड स्थित G.B. Modi Vidya Mandir में पांच दिवसीय विंटर फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

झुंझुनू । अम्बेडकर नगर, बाकरा रोड स्थित G.B. Modi Vidya Mandir प्रांगण में पांच दिवसीय विंटर फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों के साथ अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों और माताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भावना शर्मा ने की तथा प्रतियोगिताओं का निर्णय मनु शेखावत तथा दीपिका पाटोदिया ने किया।

G.B. Modi Vidya Mandir में विंटर फेस्टिवल आयोजित
G.B. Modi Vidya Mandir में विंटर फेस्टिवल आयोजित

विद्यालय के सचिव श्रवण कुमार केजड़ीवाल और प्रधानाचार्या वंदना सिंह राठौड़ ने सभी बच्चों, माताओं, अभिभावकों व अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें माताओं द्वारा एकल नृत्य व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तथा बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 3 से 5 वर्ष के बच्चों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लवीश (जी.बी. मोदी विद्या मंदिर) द्वितीय स्थान विशेष (G.B. Modi Vidya Mandir) और तृतीय स्थान नक्ष (झुंझुनू इन्टरनेशनल स्कूल) ने प्राप्त किया। द्वितीय चरण में 6 से 7 वर्ष के बच्चों में प्रथम स्थान जैनिका (G.B. Modi Vidya Mandir) द्वितीय स्थान आर्या और तृतीय स्थान रियान्स (जी.बी. मोदी विद्या मंदिर) ने प्राप्त किया।

पुरस्कार के रूप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 2100, 1100 व 700 रूपये नकद प्रदान किये गए। माताओं द्वारा एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सविता, द्वितीय स्थान किरण विश्नोई और तृतीय स्थान संगीता ने प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में संगीता प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान मोनिका रही और तृतीय स्थान पर किरण विश्नोई रही।

इन्हें विद्यालय द्वारा आकर्शक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ममता जालान, सरिता जालान, शालु टीबड़ा, सीमा टीबड़ा, दिनेश अग्रवाल, दिव्यांश माटोलिया एवं पल्लवी माटोलिया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के सम्पन्न होने पर विद्यालय की वरिश्ठ अध्यापिका सुनिता पाल ने सभी का आभार प्रकट किया।

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – सीबीएसई मास्टर ट्रेनर Narendra Kumar का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया

 

 

Share This Article
Leave a Comment